राज्य

जिलों के दौरों पर अधिकारी सरकारी भवनों में रुकें और सरकारी सभागारों में बैठक करें – सुधांश पंत

जयपुर, 30 अप्रैल (मुखपत्र) । मुख्य सचिव सुधांश पंत ने सरकारी अधिकारियों और विभागाध्यक्षों को कहा कि विभिन्न स्थानों के दौरे व यात्राओं के दौरान यथासंभव सरकारी परिसम्पतियों मे ही रुकें और बैठकों, कार्यशालाओं व प्रशिक्षण के लिए यथासंभव सरकारी सभागारों के प्रयोग को ही प्राथमिकता दें।

पंत ने मंगलवार को शासन सचिवालय में आयोजित सीनियर ऑफिसर्स मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अधिकतर विभागों द्वारा बैठकों में प्लास्टिक बॉटल के प्रयोग को बंद करने लिए कांच की बोतल का प्रयोग करना एक सराहनीय पहल है लेकिन इसे जिलों, तहसील व ग्राम पंचायत कार्यालयों तक अमल में लाना होगा। सीएस ने सरकारी बैठकों में उच्चाधिकारियों को बुके देने की परंपरा पर रोक लगाने के निर्देश दिये।

 

कर्मयोगी की भावना से कार्य करें

सभी अधिकारी एक कर्मयोगी की भावना से मिलकर कार्य करें और जनहित व राज्यहित के प्रति निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति के लिए निरंतर प्रयासरत रहें। उन्होंने सभी विभागों के प्राशासनिक सचिवों एवं विभागाध्यक्षों को अपने अधीनस्थ कार्यालयों व उनके कार्यों की लगातार समीक्षा, निरीक्षण व मॉनिटरिंग करने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि निश्चित समय अवधि में समस्त विभागीय कार्यों को पूरा करना सुनिश्चित करें।

राजस्व विभाग में नवीन सॉफ्टवेयर का उपयोग करें

श्री पंत ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को भू-रूपांतरण, पंजीकरण आदि कार्यों में शत-प्रतिशत पारदर्शिता हेतु नवीन सॉफ्टवेयर व ऑटोमेटेड सिस्टम के प्रयोग के लिए निर्देशित किया।

मानसून में अधिकाधिक पौधारोपण करें

मुख्य सचिव ने कहा कि मानसून में एक जन आंदोलन के रूप मे अधिक से अधिक वृक्षारोपण की तैयारी करें तथा सभी विभागों के अधिकारियों व कार्मिकों को सम्मिलित रूप से जल संरक्षण व जल संचयन के कार्यों के लिए प्रोत्साहित करें।

निर्माण कार्यों की गुणवत्ता परखने के लिए थर्ड पार्टी इन्स्पेक्शन

मुख्य सचिव ने प्रदेश में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता परीक्षण के लिए थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन सुनिश्चित करने हेतु वित्त विभाग के अधिकारियों को विस्तृत गाइडलाइन्स बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में पशुओं के लिए पशु आश्रयों व जल की व्यवस्था करें, साथ ही मृत पशुओं के समय पर शव निस्तारण की उचित व्यवस्था करें। इस सम्बन्ध में शिक्षा व उच्च शिक्षा विभाग शैक्षणिक संस्थाओं में भी जागरूकता के लिए गतिविधियों का आयोजन करें।

औचक निरीक्षण करें

उन्होंने उच्चधिकारियों द्वारा अपने अधीनस्थ कार्यालयों के औचक निरीक्षण के महत्व पर जोर देते हुये सभी अधिकारियों को इन दिशा-निर्देशों के अनुरूप नियमित रूप से कार्य करने के निर्देश दिये।
एसीबी प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण करें

श्री पंत ने कहा कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) द्वारा लोकसेवकों द्वारा किये गए आपराधिक कृत्यों की जाँच के सम्बन्ध में कार्मिक विभाग अथवा अन्य सम्बंधित विभाग से पूर्वानुमोदन प्राप्त करने हेतु लम्बित प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाये। उन्होंने सभी विभागों को समय पर डीपीसी करनहे और विधानसभा से प्राप्त प्रश्नों का उत्तर समय पर देने के निर्देश दिए। बैठक में सम्बंधित विभागों के अतरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव, सचिव और सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

 

 

error: Content is protected !!