राजफैड : अनूपगढ़ और हनुमानगढ़ में समर्थन मूल्य पर सरसों की खरीद आरम्भ
श्रीगंगानगर, 1 अप्रेल (मुखपत्र)। राज्य सरकार के निर्देशानुसार, राजफैड द्वारा सहकारी समितियों के माध्यम से सरसों और चना की समर्थन मूल्य पर खरीद सोमवार से आरम्भ कर दी गयी। अनूपगढ़ क्रय विक्रय सहकारी समिति के केंद्र पर खरीद के शुभारम्भ के अवसर पर राजफैड के क्षेत्रीय अधिकारी हरिसिंह शर्मा और उप रजिस्ट्रार जयपाल गोदारा भी उपस्थित रहे। खरीद केंद्र पर पहुंचे किसानों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
क्षेत्रीय अधिकारी हरिसिंह शर्मा के अनुसार, हनुमानगढ़ जिले में रावतसर, संगरिया एवं गोलूवाला में तथा अनूपगढ़ जिले में अनूपगढ़ क्रय विक्रय सहकारी समिति में आज खरीद कार्य की शुरूआत हो गयी। चारों क्रय केंद्रों पर सरसों की खरीद की गयी। रावतसर में 2 किसानों की 42 क्विंटल, गोलूवाला में 2 किसानों की 45 क्विंटल, संगरिया में 2 किसानों की 42 क्विंटल और अनूपगढ़ में 3 किसानों की 75 क्विंटल सरसों की खरीद की गयी।
श्री शर्मा ने बताया कि अनूपगढ़ में सरसों के लिए 7414 एवं चना के लिए 157, हनुमानगढ़ में सरसों के लिए 6578 एवं चना के लिए 242 तथा श्रीगंगानगर में सरसों के लिए 7706 एवं चना के लिए 419 किसानों ने पंजीकरण करवाया है। उन्होंने बताया कि सरसों की उपज में नमी के कारण, सभी खरीद केंद्रों में खरीद शुरू होने में कुछ देरी होने की संभावना है।