सहकारी होलसेल भंडार को लगातार 14वें साल लाखों रुपये का लाभ, संचित लाभ 1.64 करोड़ रुपये के पार हुआ
श्रीगंगानगर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार की 42वीं वार्षिक आमसभा सम्पन्न
श्रीगंगानगर, 12 सितम्बर (मुखपत्र)। श्रीगंगानगर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लिमिटेड, श्रीगंगानगर की 42वीं वार्षिक आमसभा गुुरुवार को इण्डस्ट्रीयल को-ऑपरेटिव एस्टेट स्थित राधे-राधे गेस्ट हाउस में सम्पन्न हुई। अध्यक्ष शिवांश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित पहली एजीएम में उपाध्यक्ष शिव दयाल गुप्ता, संचालक मंडल के सदस्य – सुरेंद्र कुमार खुराना, लखविंद्र सिंह लखियां, नरेश गुप्ता, रिंकू मौर्या, श्रीमती ज्योति गर्ग, श्रीमती स्वीटी गुप्ता और सुश्री वनीता बरोड़ व डेलिगेट्स बॉडी के 50 से अधिक सदस्य उपस्थित थे।
भंडार के महाप्रबंधक चंद्र शेखर मुडासिया ने बताया कि आमसभा में विचार विमर्श के उपरांत एजेंडे के विभिन्न बिन्दुओं का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया, जिसमें गत आमसभा की पुष्टि, वर्ष 2022-23 के अंकेक्षित लेखों का अनुमोदन, वर्ष 2022-23 के स्वीकृत बजट के विरुद्ध अधिक हुए खर्चों की पुष्टि, गत आमसभा की दिनांक 20 अक्टूबर 2022 के बाद संचालक मंडल द्वारा लिये गये निर्णयों की पुष्टि, वर्ष 2022-23 के अंकेक्षित लेखों की ऑडिट रिपोर्ट के अ-भाग के आक्षेपों की अनुपालना की पुष्टि और भंडार कर्मचारियों को छठा वेतनमान देने पर विचार आदि शामिल है।
12.76 लाख रुपये का शुद्ध सालाना लाभ
इससे पूर्व कोरम के अभाव में आमसभा की बैठक प्रात: 10 बजे से एक घंटा की देरी से 11 बजे आरम्भ हुई। एजीएम को सम्बोधित करते हुए भंडार के अध्यक्ष शिवांश गुप्ता ने बताया कि भंडार द्वारा वर्ष 2022-23 के दौरान 24 करोड़ 62 लाख 17 हजार रुपये का कारोबार किया गया। आलोच्य अवधि में भंडार को 2 करोड़ 10 लाख रुपये से अधिक का सकल लाभ हुआ एवं शुद्ध लाभ 12 लाख 76 हजार रुपये रहा।
इससे भंडार का संचित लाभ बढ़कर 1 करोड़ 64 लाख 91 हजार रुपये हो गया है। भंडार द्वारा एलपीजी गैस वितरण, वातानुकूलित तीन सुपर बाजार, क्लॉथ मार्केट, महिला सुपर बाजार, 13 दवा की दुकानों, एक सेंट्रल मेडिकल गोदाम का संचालन किया जा रहा है। भंडार द्वारा जिला केंद्रीय कारागृह में बंदियों के लिए कैंटीन का संचालन भी किया जा रहा है। साथ ही, जिला कारागृह एवं जिले के उप-कारागृहों में बंदियों के लिए भोजन हेतु खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है।
रोजाना पांच लाख की बिक्री भंडार की गुडविल का प्रमाण
आमसभा को सम्बोधित करते हुए, भंडार के दो बार अध्यक्ष रहे और वर्तमान में उपाध्यक्ष शिव दयाल गुप्ता ने कहा कि भंडार द्वारा उच्च गुणवत्ता के साथ न्यूनतम लाभ के साथ कारोबार किया जाता है। गुणवत्तापूर्ण वस्तुओं की बिक्री, सहकार भावना से सेवा और मिनिमन मार्जिन के चलते भंडार के सुपर बाजारों की दैनिक बिक्री लगभग 5 लाख रुपये है, जो भंडार की सेवाओं की विश्वसनीयता की प्रतीक है।
श्री गुप्ता ने कहा कि 2009 में जब पहली बार, उन्होंने भंडार के अध्यक्ष का पदभार सम्भाला था, तब भंडार की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय थी और कुर्की निकल चुकी थी। उसके बाद से लगातार प्रयास और गुणवत्तापूर्ण सेवाओं के दम पर भंडार ने अग्रसेन नगर के पास सहकार बाजार और पुरानी आबादी में सहकार फूड मार्ट का शुभारम्भ किया, जिनकी बिक्री अपेक्षा से अधिक है। उनके द्वारा पदभार सम्भालने से लेकर आज तक, भंडार ने वर्ष दर वर्ष लाभ अर्जित किया है और वर्तमान में भंडार का संचित लाभ 1 करोड़ 64 लाख रुपये को पार कर गया है।
एजेंडे का सर्वसम्मति से अनुमोदन
भंडार के महाप्रबंधक चंद्रशेखर मुडासिया ने आमसभा की कार्यवाही का संचालन करते हुए, बिन्दुवार एजेंडा सदस्यों के समक्ष रखा, जिसका सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। संचालक मंडल के सदस्य लखविंद्र सिंह लखियां ने भंडार की पुरानी बिल्डिंग को ढहाकर वहां एनसीडीसी के आर्थिक सहयोग से पार्किंग बनाने का सुझाव दिया, जिस पर अध्यक्ष शिवांश गुप्ता ने आमसभा की सहमति से इस योजना का धरातल पर उतारने के लिए लखविंद्र सिंह की अध्यक्षता में कमेटी का गठन करने की घोषणा की।
डेलिगेट सदस्यों ने दिये सुझाव
डेलिगेट्स सदस्यों की ओर से अशोक भूतना ने भंडार के लिए सरकार से आरक्षित दर पर भूखंड प्राप्त कर कारोबार को विस्तार देने, मनीष मुंजाल ने रजिस्ट्रार सहकारी समितियां के 16 जून 2023 के परिपत्र एवं भंडार की आर्थिक स्थिति के अनुरूप संविदा कर्मियों के वेतन में आशातीत बढोतरी करने, विनोद बिश्नोई ने जिले की विभिन्न मंडियों व कस्बों में भंडार के सुपर बाजार खोलने का सुझाव दिया, जिस पर महाप्रबंधक ने अपेक्षित कार्यवाही का आश्वासन दिया। धन्यवाद प्रस्ताव के साथ आमसभा की कार्यवाही सम्पन्न हुई।