राज्यसहकारिता

नैफ्सकॉब कांफ्रेंस में जयपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक और निमोद पैक्स ने बढ़ाया राजस्थान का मान

जयपुर, 26 सितम्बर (मुखपत्र)। राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड, जयपुर की मेजबानी में आयोजित किये जा रहे राज्य सहकारी बैंकों के शीर्ष संगठन नैफ्सकॉब (नेशनल फैडरेशन ऑफ स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक्स लिमिटेड) की तीन दिवसीय सम्मेलन के दूसरे दिन, मंगलवार को वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के एसीएसटीआईएस, निष्पादन अवार्ड एससीबी 3टियर एवं 2टियर, निष्पादन अवार्ड डीसीसीबी, सुभाष यादव पैक्स अवार्ड एवं एवं पैक्स के लिए उत्कृष्ट निष्पादन नैफ्सकॉब अवार्ड प्रदान किये गये। नैफस्कॉब के चेयरमैन कोंडुरू रविंद्र, प्रबंध निदेशक भीमा सुब्रामण्यम, नैफस्कॉब की डायरेक्टर एवं सहकारिता विभाग, राजस्थान की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती श्रेया गुहा, प्रबंध निदेशक भोमाराम और पूर्व विधायक मांगीलाल डागा ने पुरस्कार प्रदान किये।

पुरस्कार पाने वाली सहकारी संस्थाओं में राजस्थान का जयपुर केंद्रीय सहकारी बैंक लि. तथा नागौर जिले की निमोद ग्राम सेवा सहकारी समिति लि. भी शामिल है। जयपुर केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड को वर्ष 2021-22 के निष्पादन अवार्ड की श्रेणी में तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। बैंक की ओर से प्रबंध निदेशक मदन गुर्जर, निवर्तमान प्रबंध निदेशक इन्द्रराज मीणा, अधिशासी अधिकारी राजकुमार शर्मा, मुख्य प्रबंधक सुरेंद्र शर्मा, गजेंद्र मीणा, दिनेश गुप्ता ने पुरस्कार ग्रहण किया। राजस्थान में पहली बार किसी जिला केंद्रीय सहकारी बैंक को आउटस्टैंडिंग परफोर्मेंस के लिए नैफ्सकॉब पुरस्कार मिला है।

निमोद पैक्स की टीम पुरस्कार प्राप्त करते हुए।

राज्य की सर्वश्रेष्ठ पैक्स में शुमार और एनसीडीसी की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रह चुकी निमोद ग्राम सेवा सहकारी समिति, निमोद (नागौर) को वर्ष 2020-21 का सुभाष यादव अवार्ड तथा वर्ष 2021-22 उत्कृष्ट निष्पादन नैफस्कॉब अवार्ड प्रदान किया गया। समिति के अध्यक्ष खेमाराम बुगालिया, व्यवस्थापक झूमरमल भार्गव और पूर्व व्यवस्थापक सुभाष आर्य आदि ने पुरस्कार ग्रहण किये।

error: Content is protected !!