राज्यसहकारिता

राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला 28 अप्रेल से, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी करेंगे उद्धाटन

जयपुर, 27 अप्रेल (मुखपत्र)। सहकारिता विभाग और राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (कॉनफैड), जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में जवाहर कला केंद्र में दस दिवसीय राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला का आयोजन किया जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी 28 अप्रेल को सायं 5 बजे सहकार मसाला मेला-2023 का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया एवं उच्च शिक्षा मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव भी उपस्थित रहेंगे। यह मेला 7 मई 2023 तक आयोजित होगा। मेले में जयपुरवासी देश व प्रदेश के मसालों की 100 से अधिक स्टालों पर खरीद कर सकेंगे।

डॉ. सीपी जोशी     उदयलाल आंजना            लालचंद कटारिया                राजेन्द्र सिंह यादव

सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बताया कि राजस्थान देश का एकमात्र ऐसा प्रदेश है, जहां कई वर्षों से सहकार मसाला मेले का आयोजन कर, आमजन को शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण मसाले उपलब्ध कराये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जयपुर में आयोजित होने वाला सहकार मसाला मेला अब राष्ट्रीय स्वरूप प्राप्त कर चुका है। जयपुरवासियों को इस मेले की प्रतीक्षा रहती है।

पंजाब, उत्तराखंड, तमिलनाडु व केरल के उत्पाद भी मिलेंगे

सहकारिता रजिस्ट्रार एवं कॉनफैड के प्रशासक, मेघराज सिंह रतनू ने बताया कि राजस्थान के अलावा अन्य प्रदेशों, यथा – पंजाब, उत्तराखंड, तमिलनाडू, केरल आदि प्रदेशों की सहकारी संस्थाएं अपने क्षेत्र के विशिष्ट मसाले लेकर आ रही हैं। उन्होंने बताया कि सहकार मसाला मेला 28 अप्रेल से 7 मई तक प्रात: 11 से रात्रि 9 बजे तक जवाहर कला केन्द्र पर आयोजित होगा। मेले में प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है। उन्होंने बताया कि मसाला मेले में सभी सम्भागों की प्रमुख सहकारी संस्थाओं द्वारा साबुत एवं पिसे हुए मसाले उपलब्ध कराने के साथ ही मौके पर ही मसालों को पीस कर उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी होगी। मेला स्थल पर छाया-पानी और अन्य व्यवस्थाएं भी की गई है।

Rashtriya Sahakar Masala Mela from April 27, the fragrance of pure spices will again dissolve in the pink city
file photo

एक ही छत के नीचे मिलेंगे प्रदेश के विशिष्ट मसाले

राजस्थान राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मेला प्रबंध समिति के संयोजक विजय शर्मा ने बताया कि सहकार मसाला मेले में क्षेत्र विशेष के उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। इनमें भीनमाल का जीरा, नागौर की दाना मैथी, हरी मैथी, रामगंज मंडी का धनिया, जोधपुर के मथानिया, सवाईमाधोपुर व टोंक की मिर्च, भीण्डर का अजवाइन, भुसावर व भीलवाड़ा के अचार, महिला सहकारी समितियों के कई तरह के पापड़-मंगोडी, आचार व अन्य उत्पाद उपलब्ध होंगे। इसके अलावा उपभोक्ता संघ के उपहार ब्राण्ड के मसाले, बूंदी व बारां के चावल, तिलम संघ का तेल, आंवला उत्पाद, शरबत, ज्यूस और अन्य बहुत सारे उत्पाद उपलब्ध कराए जाएंगे। सीकर का प्याज, चित्तौडगढ़ का लहसुन और भी कई उत्पाद मेले में होंगे।

error: Content is protected !!