खास खबरसहकारिता

नैफेड के 7 निदेशकों के निर्वाचन के लिए 54 उम्मीदवारों ने की दावेदारी, इनमें राजस्थान से मुख्य सचिव सहित 10 प्रत्याशी

नई दिल्ली, 14 मई। भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (NAFED) में नई प्रबंध कार्यकारिणी एवं पदाधिकारियों के चुनाव की प्रक्रिया जारी है। नैफेड के 16 सदस्यीय संचालक मंडल के लिए 21 मई को तथा पदाधिकारियों के चुनाव के लिए 22 मई को मतदान होगा। महासंघ की 21 मई को आयोजित होने वाली विशेष आमसभा के दौरान, यदि आवश्यक हुआ तो एनसीयूआई ऑडिटोरियम में प्रात: 8 बजे से सायं 4 बजे तक मतदान होगा। इसके उपरांत 22 मई को नवगठित बोर्ड की पहली बैठक में पदाधिकारियों का निर्वाचन कराया जायेगा।

आमसभा के प्रतिनिधियों के चुनाव की प्रक्रिया 27 अप्रेल 2024 को प्रारम्भ हुई थी और अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 6 मई को किया गया। 7 से 13 मई तक नामांकन पत्र दाखिल किये गये एवं आज 14 मई को नामांकन पत्रों की जांच के उपरांत, वैध नामांकन पत्रों की सूची चस्पां कर दी गयी। 15 मई को नामांकन पत्रों की सूची के उपरांत, सायं 5 बजे चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची प्रकाशित की जायेगी। 21 मई को प्रात: 8 बजे से सायं 4 बजे तक मतदान होगा एवं मतदान के उपरांत, मतगणना कर, परिणाम घोषित किया जायेगा।

7 पदों के लिए 54 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

चुनाव अधिकारी के अनुसार, नैफेड की उपविधि संख्या 4(क)(4) के अनुरूप निर्धारित श्रेणी में संचालक मंडल के 7 सदस्यों का निर्वाचन कराया जाना है, जिसके लिए मंगलवार को 54 उम्मीदवारों द्वारा 72 नामांकन पत्र दाखिल किये गये। इनमें राजस्थान से, राजफैड के प्रशासक एवं राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत (IAS) भी शामिल हैं, जो 20(ए) कैटेगिरी यानी स्टेट फैडरेशन वाली श्रेणी में उम्मीदवार हैं। इस श्रेणी में आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, पंजाब, तेलंगाना और उत्तरप्रदेश स्टेट मार्केटिंग फैडरेशन की ओर से भी नामांकन दाखिल किया गया है। कैटेगिरी 20(बी) में दिल्ली स्टेट को-ऑपरेटिव मार्केटिंग फैडरेशन, 20(सी) में गुजरात सहकारी तम्बाकू उत्पादक फैडरेशन और उत्तरप्रदेश के बुंदेलखंड कृषि उत्पादन विपणन सहकारी समिति लिमिटेड की ओर से नामांकन किया गया है। कैटेगिरी 20(डी) में 39 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है, जिसमें राजस्थान से अजमेर को-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसाइटी लिमिटेड के अध्यक्ष रूपचंद मारोठिया, बीकानेर किसान सेवा सहकारी समिति लि. के अध्यक्ष रामप्रकाश चौधरी, धरतीपुत्र बीकांधरा सेवा सहकारी समिति लिमिटेड के अध्यक्ष मनोज कुमार मूंड, गंगानगर किसान क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड के अध्यक्ष शिवदयाल गुप्ता, हनुमानगढ़ क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड के अध्यक्ष प्रेम कुमार गोदारा, कोटा को-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसाइटी लिमिटेड के अध्यक्ष निहाल सिंह राठौड़, मेड़ता कृषक क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड के अध्यक्ष मांगीलाल डागा, सादुलपुर क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड के अध्यक्ष गणपतराम रूथालिया और करणपुर क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड के अध्यक्ष लखविंद्र सिंह लखियां शामिल हैं। कैटेगिरी 20(1) में नेशनल को-ऑपरेटिव कन्ज्यूमर फैडरेशन लिमिटेड, नई दिल्ली के अध्यक्ष विशाल सिंह और 20(ई) में सरकारी प्रतिनिधि के रूप में अशोक कुमार ठाकुर द्वारा नामांकन दाखिल किया गया है।
उत्तरी क्षेत्र (राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर, दिल्ली और चंडीगढ़) में कुल 81 सदस्य हैं, जिनमें से 57 अकेले राजस्थान से हैं।


इन राज्यों से चुने जाने हैं 7 निदेशक

नैफेड की उपविधि संख्या 4(क)(4) के अनुसार, कुल 16 सदस्यों में से 7 सदस्य, पश्चिम क्षेत्र (महाराष्ट्र एवं गुजरात), उत्तरी क्षेत्र (राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर, दिल्ली और चंडीगढ़), दक्षिण क्षेत्र (आंध्र प्रदेश, कर्र्नाटक, तमिलनाडु, केरल, पांडिचेरी, लक्षद्वीप और गोवा), मध्य क्षेत्र (उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं उत्तराखंड) तथा पूर्वी क्षेत्र (पश्चिम बंगाल, बिहार, उड़ीसा, असम, नागालैंड, मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा, सिक्किम, मिजोरम, अंडमान एवंनिकोबार, अरुणा प्रदेश और झारखंड) से चुनकर आयेंगे। यानी इन राज्यों से निर्वाचित होने वाले प्रतिनिधियों में से प्रत्येक को 7 वोट डालने होंगे।

error: Content is protected !!