सहकारिता

37 सहकारिता निरीक्षकों को मिली पदोन्नति

 

जयपुर, 26 मई (मुखपत्र)। सहकारिता विभाग में हाल ही में सम्पन्न डीपीसी की बैठक की अनुशंसा के आधार पर राजस्थान अधिनस्थ सहकारी सेवा (वर्ग प्रथम) में चयनित 37 सहकारिता निरीक्षकों ग्रेड द्वितीय को ग्रेड प्रथम के पद पर पदोन्नत किया गया।

सहकारिता रजिस्ट्रार मेघसिंह रतनू की ओर से 19 मई को 23 सहकारिता निरीक्षक ग्रेड द्वितीय को ग्रेड प्रथम में पदोन्नत करने का आदेश जारी किया गया। इसके अनुसार, अशोक कुमार पूनिया (2013-14), प्रेम सिंह (2014-15), विजयसिंह/रूग्गाराम (प्रोफार्मा पदोन्नति 2014-15), डॉ. प्रदीप कुमार, अजा (2016-17), सोहनलाल (2017-18), बजरंग बली मनोहर, अजा (2017-18), दीप्ति, अजा (2017-18), राजलक्ष्मी मीणा, अजजा (2017-18) को पदोन्नत किया गया है। इनके अलावा अन्य पदोन्नत निरीक्षकों में वैशाली शर्मा/चंद्रमोहन शर्मा, शैल अग्रवाल/सत्यनारायण, दिनेश कुमार जांगिड़/पूर्णमल, उम्मेदसिंह चौधरी, किशन सिंह/नरपत सिंह, महिपाल सिंह कानावत, सांवरियालाल, खीमकरण, विक्रमसिंह, अल्का कुमारी गुर्जर, ज्ञानेंद्र सिंह, राणीदान, गजेंद्र मीणा (अजजा) और नरेंद्र कुमार (अजा) को दिनांक 1 अप्रेल 2021 की रिक्ति के अनुरूप पदोन्नति दी गयी है।

रजिस्ट्रार द्वारा 26 मई 2023 को जारी पदोन्नति आदेशानुसार, सहकारिता निरीक्षक नीलम महिया, आनंद देवी देवल, अशोक कुमार लोमोड़, ललिता चौधरी, संदीप कौर, रूबी सिंह, मंजू चौधरी, मीतू यादव, दीपिका सिंह, मीनाक्षी चौधरी, गीतांजली राय, नरेश कुमार साहू, ताहिरा कुमारी खान और मोहम्मद सद्दीक को ग्रेड द्वितीय से ग्रेड प्रथम के पद पर पदोन्नत किया गया है। इन सबको दिनांक 1 अप्रेल 2022 की रिक्ति के अनुरूप पदोन्नत किया गया है।

error: Content is protected !!