मुखपत्र

17 सहकारी अधिकारी इस साल राजकीय सेवा को अलविदा कह देंगे

जयपुर, 15 मई (मुखपत्र)। सहकारिता सेवा के विभिन्न कैडर के 17 अधिकारी वित्तीय वर्ष 2025-26 में सेवानिवृत्त हो जायेंगे। सहकारिता विभाग के संयुक्त शासन सचिव दिनेश कुमार जांगिड़ द्वारा 13 मई 2025 को इन अधिकारियों की सेवानिवृत्ति का अधिकृत आदेश जारी कर दिया गया है। इनमें एडिशनल रजिस्ट्रार (सीनियर स्केल) संवर्ग के 4 अधिकारी, एडिशनल रजिस्ट्रार (ऑर्डिनेरी स्केल) संवर्ग के 3, ज्वाइंट रजिस्ट्रार संवर्ग का 1, उप रजिस्ट्रार संवर्ग के 3 तथा सहायक रजिस्ट्रार संवर्ग के 6 अधिकारी शामिल हैं।

सेवानिवृत्ति की शुरूआत उदयपुर केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक पद पर कार्यरत अनिमेश पुरोहित (अतिरिक्त रजिस्ट्रार) और प्रधान कार्यालय में संयुक्त मुख्य अंकेक्षक के पद पर कार्यरत भंवरसिंह बाजिया (ज्वाइंट रजिस्ट्रार) से हो रही है। ये इसी महीने यानी 31 मई को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। इसके उपरांत जुलाई माह में अजमेर जोनल एडिशनल रजिस्ट्रार रेणु अग्रवाल (सीनियर एडिशनल रजिस्ट्रार), प्रधान कार्यालय में कार्यरत आभा दीक्षित (उप रजिस्ट्रार) और भरतपुर सीसीबी के अधिशासी अधिकारी उमेशचंद्र शर्मा (सहायक रजिस्ट्रार) सेवानिवृत्त हो जायेंगे। सहायक रजिस्ट्रार महेंद्र सिंह भाटी की सेवानिवृत्ति अगस्त माह में है।

कोऑपरेटिव ट्रिब्यूनल के सदस्य पंकज अग्रवाल (सीनियर एडिशनल रजिस्ट्रार), प्रधान कार्यालय में अतिरिक्त रजिस्ट्रार (प्रोसेसिंग) के पद पर कार्यरत गोपाल कृष्ण सीरवी (एडिशनल रजिस्ट्रार), बृजेश जोशी (उप रजिस्ट्रार) और तबस्सुम कुरैशी (सहायक रजिस्ट्रार) की सेवानिवृत्ति 30 सितम्बर 2025 को निर्धारित है।
इसी प्रकार, प्रधान कार्यालय में एडिशनल रजिस्ट्रार (बैंकिंग) के पद पर कार्यरत सुरेंद्रसिंह राठौड़ (अतिरिक्त रजिस्ट्रार) 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त होंगे। प्रधान कार्यालय में एडिशनल रजिस्ट्रार-वन के पद पर कार्यरत और कॉनफैड एमडी के पद का अतिरिक्त दायित्व संभाल रही श्रीमती शिल्पी पांडे (सीनियर एडिशनल रजिस्ट्रार) 30 नवम्बर 2025 को राजकीय सेवा को अलविदा कह देंगी।

दिसम्बर में 3, फरवरी में 2 अफसरों की विदाई

सीकर प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक में सचिव पद पर कार्यरत विक्रम सिंह राठौड (उप रजिस्ट्रार), विशेष लेखा परीक्षक करौली के पद पर कार्यरत बकुलेश एम. देसाई (सहायक रजिस्ट्रार), सहकारिता मंत्री के प्रोटोकॉल ऑफिसर राजीव थानवी (सहायक रजिस्ट्रार) इस साल के अंतिम दिवस 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त हो जायेंगे। इनके अलावा, राज्य सहकारी संघ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इन्दर सिंह गुर्जर (एडिशनल रजिस्ट्रार) एवं मदनलाल (सहायक रजिस्ट्रार) फरवरी, 2026 में सेवानिवृत्त होंगे।

error: Content is protected !!