डॉ. एसएस टांटिया मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में मेडिकल स्किल आधारित 13 नए सर्टिफिकेट कोर्स आरंभ
श्रीगंगानगर, 27 अगस्त (मुखपत्र)। टांटिया यूनिवर्सिटी के स्किल डेवलपमेंट विभाग के सहयोग से 13 नए मेडिकल सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए गए हैं। इन कोर्सेज का संचालन डॉ. एसएस टांटिया मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के माध्यम से किया जाएगा। इसके तहत पांच एडवांस सर्टिफिकेट कोर्स और आठ बेसिक सर्टिफिकेट कोर्सेज संचालित होंगे।
मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. विजयकुमार सहगल ने आज कॉलेज ऑडिटोरियम में नये कोर्सेज के डिजिटल ब्रॉशर का विमोचन किया। मेडिकल कॉलेज के डिप्टी डायरेक्टर गुरभजनसिंह ने बताया कि एडवांस सर्टिफिकेट कोर्स की अवधि 6 माह और बेसिक सर्टिफिकेट कोर्स की अवधि तीन माह होगी।
ये होंगे कोर्सेज प्रभारी
इस अवसर पर कोर्सेज के संचालन की प्रक्रिया तय करते हुए एक कमेटी गठित की गयी और प्रत्येक कोर्स के लिए एक वरिष्ठ चिकित्सक को प्रभारी नियुक्त किया गया। इनमें एडवांस सर्टिफिकेट कोर्स इन इकोकार्डियोग्राफी के प्रभारी डॉ. चित्रेश चाहर, एडवांस सर्टिफिकेट कोर्स इन ब्रोंकोस्कोपी में डॉ. पीयूष पारीक, एडवांस सर्टिफिकेट कोर्स इन फेकोमल्सीफिकेशन में डॉ. अरुण सी. पवार, एडवांस सर्टिफिकेट कोर्स इन गाइनेकोलॉजिकल लेप्रोस्कोपिक सर्जरी में डॉ. शैली मैगो, एडवांस सर्टिफिकेट कोर्स इन गेस्ट्रोइंटेस्टाइनल एंडोस्कोपी के लिए डॉ. केके कुमावत को प्रभारी बनाया गया है।
डीन डॉ. सहगल ने बताया कि बेसिक सर्टिफिकेट इन एमरजेंसी एंड ट्रोमा केयर में डॉ. राजीव सिंगल, बेसिक सर्टिफिकेट इन डायलिसिस टैक्नोलॉजी में डॉ. पी.रवींद्रन, बेसिक सर्टिफिकेट इन इंटिग्रेटेड डायबिटिक मैनेजमेंट में डॉ. किरणदीप कौर, बेसिक सर्टिफिकेट इन मेडिकल रिकॉड्र्स एंड हेल्थ इन्फोर्मेशन मैनेजमेंट में डॉ. राजीव सिंगल, बेसिक सर्टिफिकेट इन क्रिटिकल केयर एंड आईसीयू टैक्नोलॉजी में डॉ.अमन ठठई, बेसिक सर्टिफिकेट इन ट्रांसफ्यूजन एंड ब्लड बैंक टैक्नोलॉजी में डॉ. ऋचा मिश्रा, बेसिक सर्टिफिकेट इन प्राइमरी हेल्थ केयर में डॉ. केके अरोड़ा और बेसिक सर्टिफिकेट इन हॉस्पिटल बिलिंग एंड फ्रंट ऑफिस ऑपरेशन्स में डॉ. निधि सिंगल प्रभारी होंगे।
डीन की अध्यक्षता में संचालन कमेटी
जन सेवा हॉस्पिटल के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रो. बलजीत कुलडिय़ा ने बताया कि इन कोर्सेज के संचालन के लिए डीन डॉ. विजयकुमार सहगल की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। एमरजेंसी मेडिसिन के असिस्टेंट प्रो. डॉ. राजीव सिंगल सदस्य सचिव होंगे। जनरल सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. पवन तिवारी, फार्मेकोलॉजी के असिस्टेंट प्रो. डॉ. प्रभात कंसल, कम्युनिटी मेडिसिन के असिस्टेंट प्रो. डॉ. अंकित मित्तल, फोरेंसिक मेडिसिन के असिस्टेंट प्रो. डॉ. साहिल ठकराल, माइक्रोबायोलॉजी के असिस्टेंट प्रो. डॉ. नवीन दलाल सदस्य होंगे। डॉ. केके अरोड़ा और कौशल विकास विभाग के डिप्टी को-ऑर्डिनेटर डॉ. विशाल छाबड़ा को एक्सटर्नल मैंबर बनाया गया है।