सहकारिता

बैक डेट में 12 अधिकारियों का स्थानांतरण, 2 ऑफिसर एपीओ

जयपुर, 18 जनवरी (मुखपत्र)। सहकारिता विभाग द्वारा बैकडेट में एक और सूची जारी कर राज्य सहकारिता सेवा के 12 अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। साथ ही, दो अधिकारियों को एपीओ किया है तथा एक अधिकारी को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

सहकारिता विभाग के संयुक्त शासन सचिव दिनेश कुमार जांगिड़ की ओर से 15 जनवरी 2024 की अंकित तिथि में जारी सूची के अनुसार, संयुक्त रजिस्ट्रार प्रकाश चंद जींजवाडिय़ा, विशेष लेखा परीक्षक जयपुर (शहर) को क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी, जयपुर, उप रजिस्ट्रार डॉ. प्रतिभा शस्त्री, अधिशासी अधिकारी, सीसीबी अजमेर को क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी, अजमेर, उप रजिस्ट्रर शानू खन्ना, मुख्य कार्यकारी अजमेर क्रय व्रिकय सहकारी समिति को अतिरिक्त अधिशासी अधिकारी, अजमेर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, उप रजिस्ट्रार दीनदयाल मीणा को अधिशासी अधिकारी, सिरोही केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड और उप रजिस्ट्रार पायल खरोलीवाल, वसूली अधिकारी, प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड कोटा को अधिशासी अधिकारी, झालावाड़ केंद्रीय सहकारी बैंक लि. के पद पर लगाया गया है।

सहायक रजिस्ट्रार मोनिका पंचोली को मुख्य कार्यकारी, केवीएसएस अजमेर, सहायक रजिस्ट्रार राजेंद्र प्रसाद दायमा को अधिशासी अधिकारी, अजमेर सीसीबी, सहायक रजिस्ट्रार कुसुमलता व्यास को सहायक रजिस्ट्रार (अवकाश आरक्षित), कार्यालय जोनल एडिशनल रजिस्ट्रार, जोधपुर और सहायक रजिस्ट्रार रामरतन डोई को मुख्य कार्यकारी, झुंझुनूं केवीएसएस के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

इनके ट्रांसफर हुए दोबारा

उप रजिस्ट्रार लोकेश जारी को उप रजिस्ट्रार, उदयपुर के पद पर लगाया गया है। पहली सूची में जोशी को क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी, उदयपुर के पद पर लगाया गया था। इसी पद पर अतिरिक्त रजिस्ट्रार आशुतोष भट्ट को भी लगाया गया था। एक पद पर दो अधिकारियों का स्थानांतरण किये जाने के कारण, दोनों में से किसी ने ज्वाइन नहीं किया था। उप रजिस्ट्रार राजीव काजोत को अतिरिक्त अधिशासी अधिकारी, अजमेर सीसीबी के पद पर स्थानांतरणाधीन रहते हुए नयी सूची में उन्हें उप रजिस्ट्रार, अजमेर के पद पर लगाया गया है। इसी प्रकार, सहायक रजिस्ट्रार विष्णु प्रसाद मीणा को विशेष लेखा परीक्षक, बांसवाड़ा के पद पर स्थानांतरणाधीन रहते हुए, अब सचिव, प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक, बांसवाड़ा के पद पर लगाया है।

कल्ला को मिला अतिरिक्त कार्यभार

संयुक्त रजिस्ट्रार प्रशांत कल्ला, प्रबंध निदेशक, पाली सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड को अपने पद के साथ-साथ क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी, जोधपुर के पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। कल्ला का इसी पद पर रहते हुए, 2024 में एमडी, जैसमलेर सीसीबी के पद पर स्थानांतरण किया गया था।

दो अधिकारी एपीओ

संयुक्त रजिस्ट्रार केदारमल मीणा (उप रजिस्ट्रार, बारां) और सहायक रजिस्ट्रार अनिता वर्मा को आगामी आदेश तक एपीओ रखा गया है। वर्मा को 15-16 जनवरी की मध्यरात्रि जारी तबादला आदेश में मैनेजर, राजफैड, जयपुर के पद से सहायक रजिस्ट्रार, मिल्क यूनियन, सवाईमाधोपुर के पद पर स्थानांतरित किया गया था।

error: Content is protected !!