मुखपत्र

इन सहकारी समितियां में बनेंगे 100 एमटी के गोदाम, शत-प्रतिशत अनुदान मिलेगा

जयपुर, 12 अगस्त (मुखपत्र)। सहकारिता विभाग द्वारा राज्य में 62 सहकारी समितियां में गोदाम निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गयी है। प्रत्येक समिति में 100 मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम बनाये जायेंगे, जो कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (RKVY) के अंतर्गत निर्मित होंगे। भारत सरकार की इस योजना में प्रत्येक समिति को गोदाम निर्माण के लिए 12 लाख रुपये का अनुदान दिया जाता है। रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां मंजू राजपाल की ओर से जारी आदेशानुसार दो क्रय विक्रय सहकारी समितियां (KVSS) और 60 ग्राम सेवा सहकारी समितियां (PACS) में गोदाम निर्माण की स्वीकृति जारी की गयी है।

स्वीकृत गोदामों की सूची

हनुमानगढ़ : गांधी बड़ी (पंस भादरा)

प्रतापगढ़ (चित्तौडग़ढ़ सीसीबी), चिकलाड़ (पंस धमोतर), अणत (पंस धरियावद), सामली पठार (पंस प्रतापगढ़)

चित्तौडग़ढ़ : राशमी (पंस राशमी), बस्सी (पंस भसरोडग़ढ़), खरदेला (पंस बड़ी सादड़ी), काजलीखेड़ा (पंस धमोतर), घटियावली और चौधपुरा (पंस चित्तौडग़ढ़)

नागौर : जायल (पंस जायल), मुगन्दड़ा (पंस मेड़ता), घाटवा (पंस कुचामन) और बिखरनियां कलां (पंस डेगाना)

बीकानेर : 61 हैड (पंस खाजूवाला), सांवतसर (पंस श्रीडूंगरगढ़)

बारां : गुलखेड़ी (पंस छीपाबड़ौदा), अटरू और अंताना (पंस अटरू)

सिरोही : कृष्णगंज (पंस सिरोही)

भीलवाड़ा : लिरडिय़ा (पंस मांडल), प्रतापपुरा (पंस शाहपुरा)

सीकर : नाथूसर व फुटाला (पंस श्रीमाधोपुर),भुवाला एवं दुजोद (पंस धोंद), तारपुरा (पंस पिपराली)

जोधपुर : नाथडाउ ठाडिया (पंस चामू), सालावास (पंस लूणी), खारिया मीठापुर (पंस बिलाड़ा), खारिया ढढेसरी (पंस पीपाड़शहर)

चूरू : मोरथल (पंस तारानगर), चूरू केवीएसएस (पंस चूरू), बैरासर छोटा (पंस राजगढ़)

डीडवाना-कुचामन (नागौर सीसीबी) : घाटवा (पंस कुचामन), सानिया (पंस डीडवाना )

जयपुर : फालियावास (पंस बस्सी), किशनपुरा (पंस तूंगा), कांट (पंस आमेर)

पाली : आसरलाई (पंस जैतारण), बारवा एवं मिरगेश्वर (पंस बाली)

सवाईमाधोपुर : कोहली प्रेमपुरा (पंस बामनवास), अनियाला (पंस मलारना डूंगर), रेडावर (पंस खंडार)

करौली (सवाईमाधोपुर सीसीबी) : मंडेरू (पंस टोडाभीम)

उदयपुर : बडग़ांव एवं केदारिया (पंस भींडर)

टोंक : श्रीदुर्गा चैनपुरा (पंस निवाई), कंवरावास एवं मान्दोलाई (पंस टोडारायसिंह)

जालोर : भदरूणा (पंस सांचोर), अजीतपुरा (पंस आहोर), भांडवपुर (पंस सायला)

बाड़मेर : फूलन समदड़ी (पंस समदड़ी)

झुंझुनू : घुलवा (पंस बुहाना)

कोटा : सांगोद केवीएसएस व दिल्लीपुरा जीएसएस (पंस सांगोद)

अजमेर : गेगल व भूडोल (पंस अजमेर ग्रामीण), लल्लाई (पंस अराई), बरना (पंस सिलोरा)

Top Trending News

‘सहकार से समृद्धि’ की पहलों को क्रियान्वित करने में राजस्थान का अच्छा प्रदर्शन : कपिल मीना

केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय के निदेशक कपिल मीणा ने सहकारी संस्थाओं का विजिट कर कार्य सुधार के लिए निर्देश दिये

भारत सरकार की नई गाइडलाइन, अल्पकालीन ऋण की वसूली और पुनर्वितरण के बीच 7 दिन का अंतराल रखना होगा

एकमुश्त समझौता योजना में कमजोर प्रदर्शन वाले सहकारी बैंकों पर विशेष फोकस करें : मंजू राजपाल

सहकारी बैंक कार्मिकों के अंतर जिला स्थानांतरण की उम्मीद जगी

सहकारी बैंकों की भर्ती में कथित गड़बड़ी का विवाद हाईकोर्ट पहुंचा, सहकारी भर्ती बोर्ड, आईबीपीएस और राजस्थान सरकार को नोटिस जारी

अनियमितताओं में लिप्त कार्मिकों की फाइनेंशियल पावर सीज की जाये – सहकारिता मंत्री

देसी गायों के दुग्ध उत्पादन में दोगुनी बढोतरी के लिए सरकार कर रही ये विशेष प्रयास

फसली ऋण वितरण के समय खेत में बोई गयी फसल की जानकारी लेकर बीमा पोर्टल पर अपलोड की जाये

सहकारी समितियों के मिलेट्स उत्पाद हो रहे लोकप्रिय, आमजन की पहली पसंद बन रहे श्री अन्न

सहकारिता सेवा के दो अधिकारियों का पदस्थापन

राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम को मिलेगी दो हजार करोड़ रुपये की केंद्रीय अनुदान सहायता

केमिकल फर्टिलाइजर बनाने वाली देश की सबसे बड़ी सहकारी संस्था की कमान अब मैकेनिकल इंजीनियर के हाथ में

एनसीसीएफ एवं कॉनफेड के मध्य हुआ एमओयू, वैशाली नगर में डिपार्टमेंटल स्टोर खुलेगा

राष्ट्रीय सहकारिता नीति की घोषणा, टूरिज्म, टैक्सी, इंश्योरेंस और ग्रीन एनर्जी जैसे क्षेत्रों में भी बनेंगी सहकारी समितियां – अमित शाह

किसानों को महंगी बीमा योजनाओं के शोषण से मुक्ति मिलेगी, रिलीफ फंड से कवर होगा रिस्क

मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना, दो सहकारी बैंकों ने राज्य औसत से तीन गुणा अधिक वसूली की

 

ई-ऑडिट की प्रगति पर सहकारिता रजिस्ट्रार ने जताया असंतोष

 

आज 98 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र में सहकारिता की सक्रिय भूमिका, अगले 100 साल सहकारिता के होंगे – अमित शाह

 

 

 

मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना का लाभ 30 सितम्बर तक मिलेगा, सरकार ने अब तक 130 करोड़ रुपये की राहत दी

 

 

error: Content is protected !!