राजधानी के गली मोहल्लों में 100 ऑटो रिक्शा करेंगे शीर्ष सहकारी बैंक की योजनाओं का प्रचार
प्रबंध निदेशक भोमाराम ने सहकारिता का झंडा दिखाकर प्रचार वाहनों का रवाना किया
जयपुर, 1 अप्रेल (मुखपत्र)। सहकारी बैंकिंग सेवा की अप्रोच को बढाने और शीर्ष बैंक की ऋण एवं जमा योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (आरएससीबी), जयपुर ने प्रचार अभियान की शुरूआत की है। बैंक के प्रबंध निदेशक भोमाराम, एडिशनल रजिस्ट्रार ने प्रचार अभियान का श्रीगणेश किया। प्रबंध निदेशक एवं बैंक के महाप्रबंधक, उपमहाप्रबंधकों ने शीर्ष सहकारी बैंक की योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए ऑटो रिक्शा के बैक पैनल (ऑटो हुड) पर फ्लेक्स के माध्यम से किये जाने हेतु बैंक प्रांगण से सहकारिता का झण्डा दिखाकर ऑटो रवाना किये गए।
बैंक के साथ अधिकाधिक ग्राहकों को जोडऩे और नोन फार्मिंग सैक्टर में ऋण व्यवसाय में बढोतरी के लिए बैंक द्वारा पायलट बेस पर कुल 100 ऑटो के माध्यम से बैंक की जमा एवं ऋण योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। ऑटो रिक्शा के बैक पैनल (ऑटो हुड) पर बैंक की जमा योजनाओं पर दिये जाने वाले ब्याज दरों एवं ऋण योजनाओं यथा आवास ऋण, वाहन ऋण, व्यक्तिगत ऋण, शिक्षा ऋण एवं बैंक की नवीनतम योजना कर्मचारी समृद्धि ऋण आदि का प्रचार प्रसार किया जाएगा।
प्रबंध निदेशक भोमाराम का मानना है कि किसी भी व्यवसाय में बढोतरी के लिए आज के इस प्रतिस्पर्धा के युग में प्रचार प्रसार की महत्वपूर्ण भूमिका है, इसलिए फिलहाल ऑटो के माध्यम से बैंक की योजनाओं के प्रचार करवाने का निर्णय लिया गया है। ऑटो के माध्यम से गली-मोहल्लों में सरलता से प्रचार सम्भव हो सकेगा। इस तरह के प्रचार प्रसार से शीर्ष सहकारी बैंक की योजनाओं से जयपुर का आमजन रूबरू होगा एवं बैंक से जुड़ पायेगा।