25 जिलों की 100 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में बनेंगे गोदाम और सोसाइटी ऑफिस
जयपुर, 15 सितम्बर (मुखपत्र)। सहकारिता विभाग द्वारा बजट घोषणा के तहत ग्राम सेवा सहकारी समितियों में भंडारण क्षमता और प्रशासनिक दक्षता में बढोतरी के लिए राज्य के 100 गोदाम मय कार्यालय निर्माण की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गयी है। प्रत्येक समिति में 100 मीट्रिक टन क्षमता वाले गोदाम और निर्धारित नक्शे के अनुसार दो कक्षों का निर्माण किया जायेगा, जिसके लिए सरकार हर सोसाइटी को 12 लाख रुपये की राशि अनुदान के रूप में उपलब्ध करायेगी।
जिलावार गोदामों की सूची
राजसमंद (उदयपुर सीसीबी) : सेमा, भैसा कमेड, जवासिया, रिछेड़ और पनोतिया
प्रतापगढ़ (उदयपुर सीसीबी) : नाड़
प्रतापगढ़ (चित्तौड़गढ़ सीसीबी) : बोरी-अ, कोदीनेरा व लुहारिया।
उदयपुर : पीपली-अ, घोड़ासर और ढाईखेड़ा।
चित्तौड़गढ़ : टाई, आजोलिया का खेड़ा, रघुनाथपुरा, करसाना, नौगावां और कुंथना।
भीलवाड़ा : कंकोलिया, गेणोली और दौलतपुरा।
बूंदी : गुढ़ाबांध, खेरखटा, विजयगढ़, सावंतगढ़ और गुढ़ा सदावर्तियां।
बीकानेर: 112 आरडी, अम्बासर, कुचौर अगुणी, गारबेदसर और सहजराजसर।
सवाईमाधोपुर : दुमोदा, कोहली प्रेमपुरा और बड़ागांव सरवर।
करौली (स.माधोपुर सीसीबी) : टोडुपुरा।
बाड़मेर : बूठ जैतमाल, सुदाबेरी, भालीखाल, कानासर, खारियां तला, जुनेजो की बस्ती, द्राभा, आसाड़ी, खानजी का तला, रोहिड़ी, कोलियाना, सेवरों की ढाणी, दूदिया कलां, खारवा, देतानी और पनेला।
जयपुर : मुण्डली रणजीतपुरा, सिंगोदकलां, ठिकरिया गुजरान, जयसिंहपुरा (साम्भर), बिंगोलाव, कैरोड़ी, लुहाकनां कलां, बरना, गोपालपुरा, पवाना अहीर, जोधपुरा, कांट और जयसिंहपुरा (जालसू)।
जालौर : सराणा, बिबलसर, खानपुर, पालड़ी और भादरूणा।
नागौर : भदोरा, बुनरावता, बरनगांव, काशीनगर और बिंचावा।
झुंझुनूं : धमोरा और जाखल।
दौसा : ढोलिका, खुरीकलां, खेड़ाथुमड़ी और गांगल्यावास।
चूरू : नेशल और नीमा।
हनुमानगढ़ : मानुका और मोरजंडा सिखान।
बारां : बरूनी।
अजमेर : राममालिया और गोपालपुरा।
सीकर : जुगराजपुरा, हथोरा, जुगलपुरा और रायपुर।
बांसवाड़ा : भचड़िया, पडौली राठौड़ और राखो।
जोधपुर : पाबूसर और गोदेलाई।
भरतपुर : मूढोती।
अलवर : जखराना।
जैसलमेर : बाहला और सांखला।