सहकारिता सेवा के दो और वरिष्ठ अधिकारियों का वीआरएस मंजूर
जयपुर, 6 नवम्बर (मुखपत्र)। राज्य सरकार ने राजस्थान सहकारिता सेवा के दो और वरिष्ठ अधिकारियों के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) के आवेदन को स्वीकार कर लिया है। ये दोनों ही अतिरिक्त रजिस्ट्रार (सीनियर स्केल) कैडर के अधिकारी हैं।
सहकारिता सेवा के अतिरिक्त रजिस्ट्रार (सीनियर स्केल) पृथ्वीपाल सिंह और शोभिता शर्मा को उनके प्रार्थना पत्र के आधार पर, राजस्थान सिविल सेवा (पेंशन) नियम 1996 के नियम 50 के अंतर्गत राज्य सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की स्वीकृति प्रदान की गयी है। पृथ्वीपाल सिंह 30 नवम्बर 2024 को वीआरएस लेंगे। उनकी स्वाभाविक सेवानिवृत्ति दिनांक 30 सितम्बर 2025 है, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से वे वीआरएस ले रहे हैं।
इसी प्रकार, अतिरिक्त रजिस्ट्रार-द्वितीय के पद पर कार्यरत श्रीमती शोभिता शर्मा के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) के आवेदन को स्वीकार करते हुए, सरकार ने उन्हें 21 जनवरी 2025 को वीआरएस की स्वीकृति प्रदान कर दी है। शर्मा ने 15 अक्टूबर को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया था। हालांकि, अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर, उनकी सेवानिवृत्ति दिनांक 26 फरवरी 2026 है। सहकारिता विभाग के संयुक्त शासन सचिव दिनेश कुमार जांगिड़ की ओर से ये दोनों आदेश 5 नवम्बर 2024 को यह आदेश जारी किये गये।
उल्लेखनीय है कि हाल के चंद महीनों में चार सीनियर एडिशनल रजिस्ट्रार सहित पांच सहकारी अधिकारी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन कर चुके हैं। इनमें से सीनियर एडिशनल रजिस्ट्रार पूनम भार्गव और उप रजिस्ट्रार सौरभ शर्मा, अक्टूबर 2024 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले चुके हैं। जबकि एडिशनल रजिस्ट्रार-प्रथम के पद पर कार्यरत एवं राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड के पदेन अध्यक्ष राजीव लोचन शर्मा का स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति आवेदन भी स्वीकार हो चुका है।