राज्य

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स की सीएम से मांग, एनआई एक्ट में दिवाली अवकाश 1 नवंबर को घोषित किया जाये

जयपुर, 25 अक्टूबर (मुखपत्र)। राजस्थान प्रदेश बैंक एम्प्लाइज यूनियन के उपमहासचिव सूरजभान सिंह आमेरा ने बताया कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के प्रदेश संयोजक महेश मिश्रा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर राजस्थान के बैंक कर्मियों के लिए प्रदेश में 1 नवंबर को नेगोशियबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट (N.I. Act) के तहत दिवाली अवकाश घोषित करने की माँग की है।

मिश्रा ने बताया है कि राज्य में 1 नवंबर का अवकाश नहीं होने से 31 अक्टूबर को परिवार के साथ दिवाली पूजन के उपरांत, दूरदराज शाखाओ में नियुक्तबैंक कर्मचारी व अधिकारियों को रात्रि में ही घर परिवार को छोडक़र ड्यूटी के लिए जाना होगा, जिससे त्योहार की खुशी फीकी पड़ जाती है। साथ ही, देश के विभिन्न प्रतिष्ठित धर्म शास्त्री, मतावलम्बी एवं विद्वानों ने 1 नवम्बर को ही शास्त्र सम्मत दिवाली मनाया जाना बताया है, जिसके अनुसार प्रदेश में 1 नवंबर को भी दिवाली मनाई जावेगी।

आमेरा ने बताया कि हरियाणा सरकार व अन्य कई राज्यों में 1 नवंबर को भी एनआई एक्ट के तहत बैंक अवकाश घोषित कर दिया है। राज्य में एनआई एक्ट के तहत अवकाश घोषित करना राज्य सरकार के विवेकाधीन अधिकार में आता है। नेट बैंकिंग व मशीनीकरण युग में बैंक अवकाश से ग्राहक सेवा बाधित नहीं होती है। बैंक कर्मियों में उल्लासपूर्वक दिवाली त्योहार के आयोजन के लिए मुख्यमंत्री को प्रदेश में 1 नवंबर का एनआई एक्ट के तहत बैंक अवकाश घोषित करना चाहिए।

 

error: Content is protected !!