राज्यसहकारिता

सहकारिता विभाग की शासन सचिव शुचि त्यागी का रुतबा बढ़ा, सरकार ने महिला एवं बाल विकास विभाग और पंचायती राज विभाग का अतिरिक्त चार्ज सौंपा

जयपुर, 30 अगस्त (मुखपत्र)। भारतीय प्रशासनिक सेवा के चार अधिकारी शनिवार को सेवानिवृत्त हो जायेंगे। राजस्थान सरकार ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर, सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों के विभागों का अतिरिक्त कार्यभार, सहकारिता विभाग की शासन सचिव शुचि त्यागी सहित 4 आईएएस को सौंप दिया।

सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों में बनवारी लाल मेहरा, संभागीय आयुक्त जोधपुर, राजेंद्र भट्ट, सम्भागीय आयुक्त उदयपुर, मोहन लाल यादव, शासन सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग एवं पंचायती राज (महिला एवं बाल विकास) विभाग और चित्रा गुप्ता, विशेष सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग और पंचायती राज (प्रारम्भिक शिक्षा) शामिल हैं।

सहकारिता विभाग की शासन सचिव शुचि त्यागी को शासन सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग एवं पंचायती राज (महिला एवं बाल विकास) विभाग के पद का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है। चर्चा है कि श्रीमती त्यागी, सहकारिता विभाग को छोडक़र इसी विभाग में जाने की इच्छुक हैं। आईएएस शुचि त्यागी, राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (RStCB), जयपुर की प्रशासक भी हैं।

पाली की संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह को जोधपुर संभागीय आयुक्त के पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। टीएडी आयुक्त उदयपुर सुश्री प्रज्ञा केवलरामानी, आगामी आदेश तक अपने पद के साथ-साथ डिवीजनल कमिश्नर, उदयपुर के पद का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगी। इसी प्रकार, कमिश्नर मिड-डे-मील विश्व मोहन शर्मा को विशेष सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग और पंचायती राज (प्रारम्भिक शिक्षा) के पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

ये आदेश, शुक्रवार को कार्मिक विभाग (ए-वन) के संयुक्त शासन सचिव कनिष्क कटारिया की ओर से जारी किया गया।

 

 

 

 

error: Content is protected !!