समझौता प्रलेख 6 माह से रजिस्ट्रार कार्यालय में लम्बित, वेतन समझौता लागू नहीं होने से बैंक कार्मिकों में रोष व्याप्त
बाड़मेर, 30 जून (मुखपत्र)। वेतन समझौते की पूरी पांच साल की अवधि समाप्त होने के पश्चात अनुमोदित हुए 16वां वेतन समझौते का लाभ अभी तक बाड़मेर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के अधिकारियों, कर्मचारियों को नहीं मिला है। इसे लेकर बैंक कार्मिकों में असंतोष पनप रहा है। वेतन समझौते का अविलम्ब लाभ प्रदान करने की मांग को लेकर बैंक कार्मिकों ने रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां के नाम बाड़मेर सीसीबी प्रबंध निदेशक अनिल बिश्नोई को ज्ञापन सौंपा। ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अमरा राम चौधरी और ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक एम्प्लाइज यूनियन की जिलाध्यक्ष प्रिया शर्मा के नेतृत्व में बैंक कार्मिकों ने ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष अमराराम चौधरी ने बताया कि राज्य के सहकारी बैंक कार्मिकों को प्रत्येक पांच साल के अंतराल पर नये वेतन समझौता का लाभ मिलता है। 16वां वेतन समझौता 1 जनवरी 2019 से 31 दिसम्बर 2023 की अवधि के लिए लागू किया जाना था, लेकिन बाड़मेर सीसीबी कार्मिकों को अभी तक इस समझौते का लाभ नहीं मिला है। जबकि राज्य के कुछ केंद्रीय सहकारी बैंकों में 16वां वेतन समझौता लागू हुए तीन माह से अधिक समय व्यतीत हो चुके हैं। चौधरी ने बताया कि एसोसिएशन-यूनियन के साथ द्विपक्षीय समझौता सम्पन्न होने एवं राज्य सरकार द्वारा अनुमोदन के पश्चात रजिस्ट्रार कार्यालय से अक्टूबर 2023 में स्वीकृति जारी कर दी गई थी, जिस पर बैंक प्रबंधन एवं यूनियन प्रतिनिधियों द्वारा हस्ताक्षरित कर समझौता प्रलेख दिसम्बर 2023 में ही रजिस्ट्रार कार्यालय को भेज दिया गया था लेकिन अभी तक रजिस्टर कार्यालय से इसकी स्वीकृति प्रदान नहीं की है।
चौधरी के अनुसार, कर्मचारी संगठनों की ओर से इस बाबत सहकारिता मंत्री और सहकारिता रजिस्ट्रार को पूर्व में भी ज्ञापन प्रेषित किया गया था, लेकिन वेतन समझौते का लाभ आदिनांक तक नहीं मिल पाया है। इससे बैंक कर्मचारियों, अधिकारियों में रोष व्याप्त है।