सहकारिता

ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक एम्प्लाइज यूनियन की अपेक्स बैंक यूनिट की आमसभा सम्पन्न

सर्वसम्मति से राकेश कुमार गुर्जर अध्यक्ष और सूरजभान सिंह आमेरा सचिव निर्वाचित

जयपुर, 2 सितंबर (मुखपत्र)। ऑल राजस्थान कोआपरेटिव बैंक एम्पलाइज यूनियन अपैक्स बैंक यूनिट की आमसभा रविवार को तारक भवन जयपुर में आयोजित की गई। सहकारी बैंक कर्मियों की बैठक में राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पलाइज यूनियन के महासचिव, बैंक कर्मचारी नेता महेश मिश्रा मुख्य अतिथि रहे, बैंक ऑफ इंडिया यूनियन के महासचिव आरजी शर्मा, केनरा बैंक यूनियन के महासचिव रविदीप चतुर्वेदी, इंडियन बैंक के महासचिव महेश शर्मा, पंजाब एण्ड सिंध बैंक के महासचिव एमएस भटेजा एवं एआईबीओए राज्य कमेटी के महासचिव नरेश कुमार शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपेक्स बैंक प्रधान कार्यालय व सभी शाखाओं से कर्मचारी साथियों के साथ महिला साथियों ने भी अच्छी संख्या में भागीदारी की। एजीएम में एसके मिश्रा व सर्वेश चौधरी भी उपस्थित रहे।

बैठक में एजेण्डे एवं कर्मचारी समस्याओं पर खुली चर्चा में सौरभ प्रजापत, राकेश गुर्जर, अभिषेक रायज़ादा, सुभाष जाट, प्रमोद सिंह सिसोदिया, तेजसिंह मीणा, राजीव कुमार, बिदामी मीणा व नन्दकँवर ने अपने विचार रखते हुए 16वें वेतन समझौते में नियमानुसार देय मकान किराया भत्ता, समर्पित अवकाश का डिफऱेंस, विस्तारित नवीन वेतन श्रृंखला का समझौता अवधि से भुगतान, जेएआईआईबी-सीएआईआईबी वेतन वृद्धि का भुगतान करने, 15 दिवस समर्पित अवकाश का लम्बित भुगतान जारी करने, 40 वर्ष पुरानी पदोन्नति नीति को अव्यवहारिक एवं आउटडेटेड करार देते हुए पदोन्नति नीति में सामयिक सुधार कर कर्मचारी वर्ग के लिए अधिकाधिक पदोन्नति अवसर उपलब्ध करवाने, प्रबंधक में सीधी भर्ती के कोटे को कम कर कर्मचारी का पदोन्नति कोटा बढ़ाने, यूनियन से वार्ता कर बैंक में पारदर्शी व तार्किक स्थानांतरण नीति लागू करने, यूनियन की माँग पर बैंक कार्मिक कल्याण के लिए अपेक्स बैंक में वर्षों से लागू कैंटीन सुविधा को बहाल कर कैंटीन शुरू करवाने, बैंक में पेशेवर इमेज बिल्डिंग के लिए सभी कार्मिकों को देय ड्रेस सुविधा पुन: बहाल करने, बैंक में लम्बे समय से ग्राहकों के लिए एटीएम कार्ड सुविधा नहीं होने व सीबीएस सुविधा बाधित होने पर एक जिम्मेदार यूनियन के नाते बैंक इमेज व बैंक व्यवसाय पर सभी ने चिंता व्यक्त कर एटीएम सुविधा शुरू करने व सीबीएस सुविधा को अपग्रेड कर प्रामाणिक बनाने की बैंक प्रबंधन से माँग की गई। बैंक प्रबंधन से यूनियन द्वारा वार्ता कर उक्त सभी माँगो के समाधान की अपेक्षा की गई अन्यथा स्थिति में जरूरत पर बैठक कर संगठनात्मक कार्यवाही का निर्णय किया गया ।

यूनियन की आमसभा बैठक में राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पलाइज यूनियन के महासचिव महेश मिश्रा के निर्देशन व मार्गदर्शन में सर्व सम्मति से अपेक्स बैंक यूनिट के पदाधिकारियों कार्यकारिणी व शाखा प्रतिनिधियों चयन किया गया, जिसमें अध्यक्ष राकेश कुमार गुर्जर, उपाध्यक्ष रामसिंह मीणा, उमेर सिंह जाट, राजेंद्र कुमार गुर्जर, श्रीमती बिदामी मीणा, दीपक कुमार जादोन, सचिव सूरजभान सिंह आमेरा, संगठन सचिव राजीव कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष अभिषेक रायजादा, सहायक कोषाध्यक्ष व ऑडिटर तेज सिंह मीणा, कार्यालय सचिव प्रमोद सिंह सिसोदिया, संयुक्त सचिव पंकज शर्मा, गुलाब बारी, श्रीमती शशि कांत वर्मा, धारा सिंह जाट, विनोद कुमार मीणा, कार्यकारिणी सदस्य व शाखा प्रतिनिधि अनिल कुमार विजय, लवलेश मीणा, चन्द्रकांत सैन, राजकुमार महावर, सुभाष जाट, मनमोहन शर्मा, महावीर सारण, महिला विंग प्रतिनिधि श्रीमती नन्द कँवर, श्रीमती सुषमा अग्रवाल व सुश्री सृष्टि कपूर निर्वाचित की गई।

यूनियन को वित्तीय खर्चों के लिए मज़बूती प्रदान करने के लिए 40 वर्ष से लागू मात्र 15 रुपये मासिक यूनियन चंदे को महंगाई, यूनिट का प्रांतीय अंशदान, आरपीबीईयू व एआईसीबीईएफ के वार्षिक अंशदान के लिए वित्तीय आवश्यकता, लगातार वेतन समझौतों में वेतन सुविधा बढ़ोतरी, त्रैमासिक डीए बढ़ोतरी को दृष्टिगत रखते हुए सर्वसम्मति से यूनियन के मासिक चंदे में बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया। सभी साथियों से यूनियन लेवी का भुगतान करने का संगठन के वित्तीय अनुशासन पालना के लिए अपील की गई। सभा में उपस्थित सभी साथियों ने लेवी भुगतान डेबिट अधिकार पत्र भरकर संगठन के अनुशासन व एकता का परिचय दिया।

आमसभा में उपस्थित सभी सहकारी बैंक कार्मिकों ने एक स्वर में सहकारी बैंक व सहकारी बैंक कर्मियों के हित के लिए एकमात्र ट्रेड यूनियन ऑल राजस्थान को-कोआपरेटिव बैंक एम्पलाइज यूनियन को सुरक्षित बीमा पॉलिसी बताते हुए, एआईबीईए के साथ सभी साथियों को मज़बूती, अनुशासन व एकता से जुडऩे का आह्वान किया गया।

 

error: Content is protected !!