सहकारिता

दिवाली से पहले ग्राम सेवा सहकारी समितियों को ब्याज अनुदान का भुगतान करने पर सहकारी कर्मचारी संघ ने प्रशासक और प्रबंध निदेशक का जताया आभार

श्रीगंगानगर, 30 अक्टूबर (मुखपत्र)। देश के सबसे बड़े त्यौहार दिवाली से पहले, अल्पकालीन ऋण वितरण की एवज में मिलने वाले ब्याज अनुदान की ग्राम सेवा सहकारी समितियों के हिस्से की पूरी राशि सोसाइटियों के खातों में जमा किये जाने पर राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ (BMS) जयपुर की जिला इकाई श्रीगंगानगर एवं अनूपगढ़ द्वारा गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड की प्रशासक और प्रबंध निदेशक का आभार व्यक्त किया है।

सहकारी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष पवन कुमार मण्डा, प्रदेश मंत्री रामभगत शर्मा और जिला मंत्री हरजिन्द्र सिंह ने एक बयान में कहा कि संघ की ओर से एक सप्ताह पूर्व ही, बैंक प्रशासक एवं जिला कलेक्टर डॉ. मंजू चौधरी और बैंक के प्रबंध निदेशक संजय गर्ग को विभिन्न मांगों के सम्बंध में ज्ञापन सौंपकर, मुख्य रूप से गंगानगर और अनूपगढ़ जिलों के ग्राम सेवा सहकारी समिति कार्मिकों को, फसली ऋण वितरण की एवज में राजस्थान सरकार से प्राप्त होने वाली ब्याज अनुदान की राशि का दीपावली से पहले भुगतान किये जाने की मांग की गयी थी, ताकि सोसाइटी कर्मचारी दीपावली से पहले वेतन एवं एक्सग्रेशिया का भुगतान प्राप्त कर सकें। उन्होंने बताया कि, तब प्रशासक एवं प्रबंध निदेशक, दोनों से यह आश्वासन दिया कि सोसाइटी कर्मचारियों को दिवाली से पहले, ब्याज अनुदान की राशि का भुगतान कर दिया जायेगा। ज्ञापन देने वालों में तीनों पदाधिकारियों के साथ हरप्रीत सिंह, कश्मीर सिंह, पवन कड़वासरा, गुरप्रीत सिंह, वेद प्रकाश आदि भी थे।

मण्डा ने बताया कि सोमवार को उनकी पुन: प्रबंध निदेशक संजय गर्ग एवं मुख्य प्रबंधक विकास गर्ग से बातचीत हुई थी, तब उन्हें बताया गया था कि राज्य सरकार से ब्याज अनुदान पेटे जो रकम प्राप्त हो गयी है, उसमें से सोसाइटियों के हिस्से की राशि का मंगलवार को भुगतान कर दिया जायेगा। मण्डा ने बताया कि, हालांकि, पूर्व में शाखा प्रबंधकों को स्पष्ट निर्देश थे कि ब्याज अनुदान की राशि प्राप्त होने पर, सोसाइटियों के खाते में ट्रांसफर करने की अपेक्षा, पूर्व में बैंक स्तर दी गयी अग्रिम दी गयी डेढ़ लाख रुपये की राशि पेटे कटौती कर ली जाये, परन्तु राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ की मांग के दृष्टिगत, बैंक प्रबंधन ने सहानुभूतिपूर्वक विचार कर, समितियों के हिस्से की पूरी राशि दीपोत्सव के शुभ अवसर पर, समितियों के खातों में जमा कर दी, जिससे अब सोसाइटियों के कार्मिक व उनके परिजन भी दिवाली उत्सव का आनंद उठा सकेंगे। इसके लिए हम दोनों जिलों की इकाई की ओर से बैंक प्रशासक एवं प्रबंध निदेशक का आभार व्यक्त करते हैं।

error: Content is protected !!