स्पेक्ट्रम की कमान अब सुनीता राजपाल के हाथ में
जयपुर, 4 जनवरी (मुखपत्र)। हर साल को-ऑप. स्पोर्ट्स (Co-op Sports ) के माध्यम से प्रदेशभर के केंद्रीय सहकारी बैंकों के कार्मिकों और राज्य सहकारिता सेवा के अधिकारियों के लिए मेल-मिलाप और सद्भाव का प्लेटफार्म प्रदान करने वाली संस्था स्पेक्ट्रम (दि स्पोर्ट्स एण्ड कल्चरल सोसायटी ऑफ को-ऑपरेटिव बैंक्स इन राजस्थान) की कमान सुश्री सुनीता राजपाल को सौंपी गयी है। वे सहकारिता विभाग की निवर्तमान प्रमुख शासन सचिव और रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां मंजू राजपाल की बहिन हैैं।
बाड़मेर में 26 से 28 दिसंबर 2025 तक आयोजित कोऑप स्पोर्ट्स 2025 के दौरान स्पेक्ट्रम की आमसभा आयोजित की गयी, जिसमें सर्वसम्मति से सुनीता राजपाल (चूरू सीसीबी) को चेयरपर्सन चुना गया। वे अभी तक संस्था की वाइस चेयरपर्सन हैं। प्रशांत मेहता (डूंगरपुर सीसीबी) को महासचिव और शिवचरण गुर्जर (अपेक्स बैंक) को कोषाध्यक्ष चुना गया। नयी कार्यकारिणी संभवत: 1 अप्रेल 2026 से कार्यभार संभालेगी।
स्पेक्ट्रम द्वारा विभिन्न केंद्रीय सहकारी बैंकों के सहयोग से 23 बार एवं राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लि. (अपेक्स बैंक), जयपुर के सहयोग से एक बार को-ऑप. स्पोर्ट्स का आयोजन किया जा चुका है। हाल ही में स्पेक्ट्रम द्वारा बाड़मेर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के सहयोग से, 24वें राज्य स्तरीय सहकारी खेलकूद प्रतियोगिता (स्पेक्ट्रम स्पोर्ट्स 2025) का बाड़मेर में आयोजन किया गया, जो बेहद सफल रहा। इसके लिए बाड़मेर सीसीबी के बेहतरीन प्रबंधन और सेवाभाव की प्रतिभागियों द्वारा मुक्तकंठ से प्रशंसा की गयी।

