राज्यसहकारिता

सीनियर आईएएस मंजू राजपाल ने थामी सहकारी आंदोलन की बागडोर

शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां के पद की दोहरी जिम्मेदारी संभालेंगी

जयपुर, 10 सितम्बर (मुखपत्र)। भारतीय प्रशासनिक सेवा की वर्ष 2000 बैच की वरिष्ठ अधिकारी श्रीमती मंजू राजपाल ने मंगलवार को सहकारिता विभाग के शासन सचिव और रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां का पदभार ग्रहण कर लिया। राज्य सरकार ने 5 सितम्बर को देर रात्रि जारी आईएएस अधिकारियों की स्थानांतरण/पदस्थापन सूची में श्रीमती मंजू राजपाल को सहकारिता विभाग में शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां के पद की दोहरी जिम्मेदारी सौंपी थी। वे इससे पहले आयुक्त, जयपुर विकास प्राधिकरण के पद पर कार्यरत थीं।

ज्वाइंनिग के अवसर पर श्रीमती राजपाल ने कहा कि सहकारिता विभाग प्रदेश के गांव-गांव तक नेटवर्क विस्तार वाला महत्वपूर्ण विभाग है। कृषकों एवं ग्रामीणों से विभाग का सीधा सम्बन्ध है। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों के साथ मिलकर योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चि किया जायेगा तथा योजनाओं से अधिकाधिक कृषकों एवं पात्र लोगों को लाभान्वित करने का प्रयास किया जाएगा।

मूलत: राजस्थान के ही चूरू जिले की निवासी श्रीमती मंजू राजपाल अजमेर, भीलवाड़ा, सीकर और डूंगरपुर में जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट रह चुकी हैं। वे शासन सचिव, ग्रामीण विकास विभाग एवं राज्य मिशन निदेशक, आजीविका परियोजनाएं एवं स्वयं सहायता समूह, राज्य मिशन निदेशक, आजीविका परियोजनाएं एवं स्वयं सहायता समूह, सदस्य, राजस्व बोर्ड, अजमेर, शासन सचिव, पंचायती राज विभाग, शासन सचिव, पंचायती राज एवं आयुक्त, पंचायती राज विभाग, शासन सचिव, ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज एवं आयुक्त, पंचायती राज विभाग, सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग और भाषा और पुस्तकालय विभाग और पंचायती राज (प्रारम्भिक शिक्षा) विभाग, सचिव, वित्त (बजट) विभाग, निदेशक, कैबिनेट सचिवालय, भारत सरकार, नई दिल्ली और उप सचिव, भारत सरकार, ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण विकास मंत्रालय, नई दिल्ली के पद पर सेवाएं दे चुकी हैं।

 

error: Content is protected !!