सरस डेयरी का संचालक मंडल भंग, कलेक्टर प्रशासक नियुक्त
बांसवाड़ा, 16 दिसम्बर (मुखपत्र)। सहकारिता विभाग द्वारा बांसवाड़ा जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड (सरस डेयरी) के संचालक मंडल को भंग कर दिया गया है। रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां मंजू राजपाल की ओर से बासंवाड़ा कोऑपरेटिव डेयरी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के अल्पमत में आ जाने पर यह आदेश जारी किया गया।
आदेशानुसार, बांसवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि., बासंवाड़ा के संचालक मंडल में पदेन सदस्य सचिव (प्रबंध संचालक) सहित 16 सदस्यों का प्रावधान है। संघ में निर्वाचन के समय भी 9 ही सदस्य निर्वाचित हुए थे, जिनमें से 1 सदस्य ने त्यागपत्र दे दिया था जबकि संचालक मंडल में प्रतिनिधित्व करने वाली 7 प्राथमिक दुग्ध समितियों में प्रशासक की नियुक्ति की जा चुकी है।
वर्तमान में डेयरी के संचालक मंडल में केवल 1 निर्वाचित सदस्य और 4 मनोनीत सदस्यों के रह जाने के कारण, बोर्ड अल्पमत में आ गया है। कोरम के अभाव में संघ के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इसके दृष्टिगत संचालक मंडल को भंग कर, जिला कलेक्टर, बांसवाड़ा को आगामी 6 माह अथवा संचालक मंडल का निर्वाचन होने तक, जो भी पहले हो, तक के लिए बांसवाड़ा डेयरी का प्रशासक नियुक्त किया गया है।
Top News
सहकारी समितियां बीबीएसएसएल से जुड़ें, बीज उत्पादन से अपनी आय बढायें : मंजू राजपाल
भारतीय बीज सहकारी समिति की सदस्यता ग्रहण करने में राजस्थान देश में शीर्ष पर
उर्वरक आपूर्ति एवं वितरण का अधिकतम कार्य सहकारी समितियां के माध्यम से किया जाये – भजनलाल शर्मा
सहकारी संस्थाएं अवसरों का लाभ उठाते हुए नई गतिविधियां शुरू करें एवं व्यवसाय बढ़ायें – मंजू राजपाल
एफपीओ, कृषि के साथ पशुपालन, डेयरी और मत्स्य क्षेत्र में भी काम करें : मंजू राजपाल
सहकारी संस्थाओं और कार्मिकों को रजिस्ट्रार मंजू राजपाल ने किया सम्मानित
अपेक्स बैंक में यस बैंक के तकनीकी सहयोग से क्यूआर कोड स्केन सुविधा आरंभ
सहकारी समितियां को सशक्त बनाने में एनसीडीसी की भूमिका अतुलनीय : अमित शाह
मूंगफली की खरीद में रिश्वत की मांग, क्रय विक्रय सहकारी समिति के मुख्य व्यवस्थापक को एपीओ किया

