सहकारिता

रजिस्ट्रार ने व्यवस्थापक कोटे से बैंकिंग सहायक के पद पर भर्ती की अनुशंसा आरसीआरबी को भेजी

जयपुर, 16 अक्टूबर (मुखपत्र)। सहकारिता विभाग ने ग्राम सेवा सहकारी समिति कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के साथ समझौता वार्ता के अनुरूप सकारात्मक कार्यवाही करते हुए पैक्स व्यवस्थापकों को केंद्रीय सहकारी बैंक में बैंकिंग सहायक के पद के कोटे का लाभ देने के लिए अनुशंसा राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड (RCRB) को प्रेषित कर दी है।

उच्च स्तर से प्राप्त अधिकृत जानकारी के अनुसार, रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां की ओर से 16 अक्टूबर 2025 को व्यवस्थापक कोटे से बैंकिंग सहायक के 20 प्रतिशत कोटे के पद भरने के लिए लिखित अनुशंसा भेज दी गयी है। यह भर्ती, राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड (RCRB) के माध्यम से की जानी है। इससे 250 से अधिक व्यवस्थापकों के केंद्रीय सहकारी बैंक में बैंकिंग सहायक बनने का स्वप्न साकार हो सकेगा।

2024 में जारी हुए थे भर्ती नियम

सूत्रों ने बताया कि व्यवस्थापक कोटे से बैंकिंग सहायक पद पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रार कार्यालय द्वारा अक्टूबर 2024 में नियम जारी किये गये थे, इन्हीं नियमों के अनुरूप भर्ती की जायेगी। इसके लिए लिखित परीक्षा होगी। रजिस्ट्रार कार्यालय की अनुशंसा के उपरांत इस भर्ती की जिम्मेदारी अब सहकारी भर्ती बोर्ड पर आ गयी है। भर्ती प्रक्रिया का प्रारूप और एजेंसी का चयन, आरसीआरबी द्वारा किया जायेगा।

व्यवस्थापकीय सेवा नियम में कोटे का प्रावधान

उल्लेखनीय है कि साल 2022 में जारी व्यवस्थापकीय सेवानियम 2022 में, ग्राम सेवा सहकारी समिति व्यवस्थापकों के लिए संबंधित केंद्रीय सहकारी बैंक में बैंकिंग सहायक की कुल स्टाफ स्ट्रेंथ के अनुरूप 20 प्रतिशत कोटा आरक्षित किया गया था। हाल में हुए आंदोलन के पश्चात सहकारिता विभाग द्वारा 20 प्रतिशत कोटे के अनुरूप शीघ्र भर्ती किये जाने के प्रति सहमति व्यक्त की गयी थी। इसके उपरांत, सहकारिता मंत्री गौतमकुमार दक के निर्देशानुसार, प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां मंजू राजपाल द्वारा 20 प्रतिशत पदों पर व्यवस्थापक कोटे से भर्ती किये जाने को लेकर, सहकारी भर्ती बोर्ड को अनुशंसा भेजने के लिये प्रक्रिया आरंभ की गयी।

TOP NEWS

 

सहकारिता : श्रेया गुहा ने प्रमुख शासन सचिव एवं विश्व मोहन शर्मा ने रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां के पद का कार्यभार संभाला

जिलों में अब केंद्रीय सहकारी बैंकों के प्रबंध निदेशक ही सर्वेसर्वा

सहकारी बैंकिंग ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़, पारदर्शिता अतिआवश्यक – मेहता

ग्राम सेवा सहकारी समिति कर्मचारियों की मुख्य मांगों पर सहमति बनी, जानिये किस आधार पर बनी सहमति

 

राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक को 216 लाख रुपये का शुद्ध लाभ, आगामी वित्त वर्ष 400 करोड़ रुपये के ऋण वितरण का लक्ष्य प्रस्तावित

राज्य सहकारी बैंक को 78.22 करोड़ का रुपये का रिकार्ड शुद्ध लाभ, सदस्यों को मिलेगा 15.64 करोड़ रुपये का लाभांश

 

सहकारी समितियों की सदस्यता के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आरंभ, 2 अक्टूबर से शुरू होगा सहकार सदस्यता अभियान

श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ जिले में मूंग खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीयन 27 सितम्बर से आरंभ होंगे

केंद्रीय सहकारी बैंक ने 124.84 लाख रुपये का लाभ अर्जित किया

महिला निधि क्रेडिट कोऑपरेटिव फैडरेशन को एनसीडीसी से 3000 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत

पैक्स कार्मिकों की वर्ष 2016 और 2010 की स्क्रीनिंग निरस्त करने का आदेश

z

 

 

 

 

 

error: Content is protected !!