भारतीय बीज सहकारी समिति की सदस्यता ग्रहण करने में राजस्थान देश में शीर्ष पर
किसानों को मिलेगा उच्च गुणवत्ता का बीज, समितियों की आय में होगी बढोतरी
जयपुर, 12 दिसम्बर (मुखपत्र)। ‘सहकार से समृद्धि’ की पहलों को क्रियान्वित करने में राजस्थान देश के शीर्ष राज्यों में शामिल है। इसी क्रम में राज्य ने एक और विशेष उपलब्धि प्राप्त की है। सहकारी समितियां द्वारा भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड (BBSSL) की सदस्यता के मामले में राजस्थान देश में शीर्ष पर पहुंच गया है। सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां मंजू राजपाल ने इस पर प्रसन्नता जताते हुए आशा व्यक्त कि बीबीएसएसएल की सदस्यता ग्रहण करने वाली सहकारी समितियों को भविष्य में इसका प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और उनकी आय में वृद्धि होगी।
श्रीमती राजपाल ने बताया कि देश में अब तक 32,727 सहकारी समितियों ने बीबीएसएसएल की सदस्यता प्राप्त की है। राज्य में किए गये विशेष प्रयास के चलते अब तक प्रदेश की लगभग 6,200 सहकारी समितियां इसकी सदस्यता के लिए आवेदन कर चुकी हैं तथा 6120 सहकारी समितियों को सदस्यता प्राप्त हो चुकी है, जो देश में सर्वाधिक है। इस संबंध में सहकारी समितियों को जागरूक करने के लिए सभी स्तर पर समन्वित रूप से विशेष प्रयास किए गए, जिसकी वजह से यह संभव हो सका। गुजरात 5,524 सहकारी समितियों एवं महाराष्ट्र 4,969 सहकारी समितियों की सदस्यता के साथ क्रमश: दूसरे एवं तीसरे स्थान पर हैं।
किसानों को उच्च गुणवत्ता का बीज मिलेगा
प्रमुख शासन सचिव ने बताया कि सहकारी समितियों द्वारा बीबीएसएसएल की सदस्यता से किसानों को उच्च गुणवत्ता के बीज उपलब्ध करवाने के साथ ही उन्हें आजीविका के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाने तथा बाजार तक कृषक समूहों की पहुंच बढ़ाने में सहायता मिलेगी। राज्य में सहकारी समितियों एवं कृषकों को इसका अधिक से अधिक लाभ मिले, इसके लिए बीबीएसएसएल के माध्यम से उन्हें प्रशिक्षित किए जाने पर फोकस किया जा रहा है। सदस्यों को समुचित प्रशिक्षण उपलब्ध होने से कार्यकुशलता में वृद्धि होगी, जिससे इस दिशा में बेहतर रूप से कार्य किया जा सकेगा।
एनसीओएल, एनसीईएल की सदस्यता के लिए आवेदन
उल्लेेखनीय है कि सहकारी समितियों एवं किसानों की आय में वृद्धि के दृष्टिगत भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर की तीन सहकारी समितियों भारतीय बीज सहकारी समिति लि. (बीबीएसएसएल),राष्ट्रीय सहकारी ऑर्गेनिक्स लि. (एनसीओएल) एवं राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लि. (एनसीईएल) का गठन किया गया है। अब तक राज्य की 1038 समितियां एनसीओएल एवं 1045 समितियां एनसीईएल की सदस्यता के लिए आवेदन कर चुकी हैं।
Top News
युवाओं और महिलाओं को सहकारी क्षेत्र से जोड़ेगी टांटिया युवा शक्ति विकास सहकारी समिति
सीएम भजनलाल के गृहजिले भरतपुर में सहकारी बैंक के लिए सरकार के पास योग्य सहकारी अफसर नहीं!
राज्य सहकारिता सेवा के अधिकारियों की स्थानांतरण-पदस्थापन सूची पर पुन: विराम!
उर्वरक आपूर्ति एवं वितरण का अधिकतम कार्य सहकारी समितियां के माध्यम से किया जाये – भजनलाल शर्मा
भजनलाल सरकार ‘सहकार से समृद्धि’ की संकल्पना को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध – गौतम दक
सहकारी संस्थाएं अवसरों का लाभ उठाते हुए नई गतिविधियां शुरू करें एवं व्यवसाय बढ़ायें – मंजू राजपाल
एफपीओ, कृषि के साथ पशुपालन, डेयरी और मत्स्य क्षेत्र में भी काम करें : मंजू राजपाल
सहकारी संस्थाओं और कार्मिकों को रजिस्ट्रार मंजू राजपाल ने किया सम्मानित
सहकारिता मंत्री ने किया ‘जना:-उपहार सुपर मार्केट’ का उद्घाटन
अपेक्स बैंक में यस बैंक के तकनीकी सहयोग से क्यूआर कोड स्केन सुविधा आरंभ
सहकारी समितियां को सशक्त बनाने में एनसीडीसी की भूमिका अतुलनीय : अमित शाह

