सहकारिता

रेलवे को-ऑपरेटिव बैंक कर्मियों एवं आश्रित परिवारों को रेलवे की तरह समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाये, रिक्त पदों पर भर्ती की जाये : आमेरा

जयपुर, 7 सितम्बर (मुखपत्र) । रेलवे को-ऑपरेटिव बैंक एम्प्लाइज यूनियन की वार्षिक आमसभा (AGM) जतनसिंह गुर्जर की अध्यक्षता में जयपुर में हुई। आमसभा में कोटा, अजमेर, फुलेरा, बाँदीकुई, जयपुर शाखा व प्रधान कार्यालय से सभी कर्मचारी व अधिकारियों ने भाग लिया।

रेलवे बैंक यूनियन के संरक्षक एवं ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक एम्पलॉइज यूनियन के महासचिव, सहकार नेता सूरज भान सिंह आमेरा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। आमेरा का साफ़ा पहना कर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कोषाध्यक्ष दीपक गुप्ता ने 2023-24 के आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। यूनियन सचिव रामनिवास सैनी द्वारा वर्ष के दौरान हुई समस्त यूनियन गतिविधियों, बैंक प्रबंधन के साथ पत्राचार और वार्ताओं, कर्मचारियों की समस्याओं को विस्तार से आमसभा को अवगत करवाया।

एजीएम को सम्बोधित करते हुए सहकार नेता सूरजभान सिंह आमेरा ने बैंक कर्मचारियों को एकजुटता के साथ बैंक की उन्नति में अपना पूर्ण योगदान देते हुए संगठित रहने का आह्वान किया। आमेरा ने रेलवे को-ऑपरेटिव बैंक कर्मियों व उनके आश्रित परिवार को रेलवे की तरह समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने तथा लम्बे समय से कर्मचारियों, अधिकारियों के रिक्त पदों पर भर्ती करने की माँग की। उन्होंने रेलवे बैंक कर्मचारियों के हित में हर स्तर की लड़ाई में ऑल राजस्थान को ऑपरेटिव बैंक एम्प्लाइज यूनियन की तरफ से पूर्ण सहयोग का भरोसा भी दिलाया। उन्होंने कहा कि रेलवे- बैंक कर्मचारी यूनियन का प्रत्येक सदस्य ऑल राजस्थान को ऑपरेटिव बैंक यूनियन परिवार के साथी है । अजमेर शाखा सचिव के रिक्त पद पर सर्वसम्मति से विजय देवड़ा को चुना गया।

error: Content is protected !!