सहकारिता

पौधे अपनों के प्रति प्रेम और माँ के लिये आदर के प्रतीक – शुचि त्यागी

‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान : शासन सचिव ने अपेक्स बैंक परिसर में किया वृक्षारोपण

जयपुर, 21 अगस्त (मुखपत्र)। राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC) के देशव्यापी ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत समस्त किसान उत्पादक संगठनों (FPO एवं कलस्टर बेस्ड बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन (CBBO) में बुधवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस क्रम में सहकारिता विभाग की शासन सचिव श्रीमती शुचि त्यागी ने टोंक रोड स्थित राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (APEX BANK)  के प्रधान कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर अपेक्स बैंक के प्रबंध निदेशक संजय पाठक, बैंक के महाप्रबंधक पी.के. नाग, उप महाप्रबंधक राकेश शर्मा एवं रितेश जैन, सहायक महाप्रबंधक एवं एफपीओ नोडल ऑफिसर शिवचरण गुर्जर भी उपस्थित थे।

वृक्षारोपण के अवसर पर शासन सचिव ने कहा कि यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि पृथ्वी को सुरक्षित रखने के लिये सभी एक पौधा अपनी माँ के नाम से अवश्य लगायें। पौधे अपनों के प्रति प्रेम और माँ के लिये आदर के प्रतीक हैं। शासन सचिव ने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित करने के लिये राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे एक पेड़ माँ के नाम अभियान में सभी को बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिये और दूसरों को भी इसके लिये प्रोत्साहित करना चाहिये। उन्होंने कहा कि यह हमारा दायित्व है कि हम जो भी पौधा लगायें, उसकी कम से कम एक वर्ष तक सुरक्षा करें ताकि पौधा स्वयं पोषित होकर प्रकृति में स्वच्छ वायु का संचार कर सके। उन्होंने कहा कि हमारी पीढ़ी की ओर से आने वाली पीढ़ी के लिये सुरक्षित और संरक्षित पर्यावरण सबसे अच्छी सौगात होगी और इसके लिये हम सभी को सतत एवं समावेषी प्रयासों की आवश्यकता है।

उधर, एनसीडीसी के ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत राज्य के 18 एफपीओ में वृक्षारोपण किया गया। राजस्थान के एक मात्र महिला किसान उत्पादक संगठन की ओर से जैसलमेर के पन्नासर में वृक्षारोपण किया गया। बाड़मेर के गिड़ा ब्लॉक में भी एफपीओ के सौजन्य से पौधे लगाये गये।

NOTE – मुखपत्र न्यूज वेबसाइट में विज्ञापन, समाचार, आलेख आदि प्रकाशित कराने के लिए mukhpatrajpr@gmail.com पर ई-मेल करें या मोबाइल नम्बर 90011-56755 पर whatsapp करें।

 

 

error: Content is protected !!