सहकारिता

सरकार को समर्थन मूल्य पर बेची गयी मूंग का भुगतान शुरू, अब तक 12 करोड़ 57 लाख रुपये किसानों के खातों में ट्रांसफर

श्रीगंगानगर, 16 नवम्बर (मुखपत्र)। राजफैड के गंगानगर क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत तीनों जिलों – श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और अनूपगढ़ में मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीद सुचारू ढंग से जारी है।

राजफैड के क्षेत्रीय अधिकारी हरिसिंह शर्मा ने बताया कि तीनों जिलों – श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ एवं अनूपगढ़ जिले में 15 नवम्बर तक 33 करोड़ 39 लाख रुपये से अधिक मूल्य की 38467.50 क्विंटल मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीद की जा चुकी है, जिसके भुगतान की एवज में तीनों जिलों में 12 करोड़ 57 रुपये 825 किसानों के खातों में ट्रांसफर कर दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि 15 नवम्बर 2024 तक, श्रीगंगानगर में 385 किसानों से 6 करोड़ 12 लाख 47 हजार 169 रुपये मूल्य की 7,054.50 क्विंटल, हनुमानगढ़ जिले में 559 किसानों से 7 करोड़ 27 लाख 59 हजार 501 रुपये मूल्य की 8,380.50 क्विंटल तथा अनूपगढ़ जिले में 1,203 किसानों से 19 करोड़ 99 लाख 68 हजार 165 रुपये मूल्य की 23,032.50 क्विंटल मूंग की खरीद की जा चुकी है।

उल्लेखनीय है कि राजफैड द्वारा मूंग की खरीद के लिये श्रीगंगानगर जिले में 25, हनुमानगढ़ जिले में 11 तथा अनूपगढ़ जिले में 15 खरीद केंद्र बनाये गये हैं। तीनों जिलों में 12,852 किसानों ने मूंग बेचान के लिए पंजीकरण कराया है। इनमें से 5,236 किसानों को तुलाई के लिए तिथि आवंटित की जा चुकी है, जिसमें से 2,147 किसानों द्वारा 15 नवम्बर तक 38,467.50 क्विंटल मूंग का समर्थन मूल्य पर बेचान किया गया है।

कलेक्टर के हस्तक्षेप से शुरू हुई मूंग की खरीद

इससे पूर्व, 6 नवम्बर को जिला कलेक्टर डॉ. मंजू चौधरी के साथ क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्षों की बैठक के बाद, श्रीगंगानगर जिले में 7 नवम्बर से मूंग खरीद आरम्भ कर दी गयी। यहां 25 पैसे प्रति सैंकड़ा तुलाई दर की मांग को लेकर खरीद कार्य में व्यवधान हो रहा था। कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि उनके यहां से मूंग का तुलाई खर्च 25 पैसे प्रति सैकड़ा किये जाने की अनुशंसा राजफैड व सरकार को कर दी गयी है और राज्य सरकार की ओर से नैफेड को भी 25 पैसे प्रति सैकड़ा तुलाई खर्च दिये जाने के लिए पत्र लिखा जा चुका है। इस सम्बंध में शीर्ष स्तर पर प्रयास जारी हैं, लेकिन इसके लिए किसानों का नुकसान नहीं होना चाहिये। बैठक में उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां मोहम्मद फारूख और राजफैड के क्षेत्रीय अधिकारी हरिसिंह शर्मा भी उपस्थित थे।

कलेक्टर से हुई वार्ता से संतुष्ट होने के पश्चात गुरुवार को जिले के अधिकांश खरीद केंद्रों पर मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीद आरंभ कर दी गयी। हनुमानगढ़ और अनूपगढ़ जिले की क्रय विक्रय सहकारी समितियों एवं ग्राम सेवा सहकारी समितियों द्वारा अक्टूबर माह के अंतिम दिनों में खरीद आरम्भ कर दी गयी थी।

error: Content is protected !!