जेएआईआईबी-सीएआईआईबी वेतन वृद्धि के लिए प्रमुख शासन सचिव सहकारिता और एसीएस वित्त को दिया ज्ञापन – आमेरा
जयपुर, 9 जून (मुखपत्र)। ऑल राजस्थान कोऑपरेटिव बैंक एम्पलाइज यूनियन व ऑल राजस्थान कोऑपरेटिव ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रांतीय महासचिव, सहकार नेता सूरजभान सिंह आमेरा ने प्रदेश के सहकारी बैंक कर्मचारियों व अधिकारियों को जेएआईआईबी (JAIIB) – सीएआईआईबी (CAIIB) शैक्षणिक योग्यता पर 15वें वेतन समझौते के तहत देय एक अतिरिक्त वेतन वृद्धि का लाभ यथावत रखने की मांग पर आज शासन सचिवालय में प्रमुख शासन सचिव (सहकारिता) मंजू राजपाल और वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अखिल अरोड़ा से वार्ता कर ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन देने वालों में अपेक्स बैंक यूनियन अध्यक्ष राकेश गुर्जर व अधिकारी प्रतिनिधि पलाश कोचर भी सहकार नेता आमेरा के साथ रहे। ज्ञापन पर रजिस्ट्रार सहकारिता द्वारा प्रकरण पुनर्विचार के लिए वित्त विभाग को भिजवाने की सहमति व्यक्त की गयी। एसीएस वित्त अखिल अरोड़ा ने यूनियन से ज्ञापन पर वार्ता कर निर्णय पर विचार के लिए पत्रावली भिजवाने के निर्देश दिये।
पूरे बैंकिंग सेक्टर में मिलता है अतिरिक्त लाभ
आमेरा ने बताया कि बैंकिंग सैक्टर में बैंक कर्मियों में पेशेवर कौशल विकास के लिए इण्डियन इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंस, मुम्बई द्वारा जेएआईआईबी एवं सीएआईआईबी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा आयोजित की जाती है, जिसे न्यूनतम 50 अंक के साथ नकारात्मक मार्किंग से निर्धारित अवसर में उत्तीर्ण करना होता है।
आमेरा ने बताया कि देश के सभी बैंकों व वित्तीय संस्थानों में इस शैक्षणिक योग्यता पर बैंक कर्मियों को पिछले तीस वर्ष से अतिरिक्त वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाता रहा है। राज्य के सभी सहकारी बैंकों में भी एक-एक अतिरिक्त वेतन वृद्धि का लाभ दिया जा रहा था, जिसे वाणिज्यिक एवं ग्रामीण बैंकों के समान कर्मचारियों को बढ़ाकर दो वेतन वृद्धि लाभ 16वें वेतन समझौते में प्रस्तावित किया था।
उन्होंने बताया कि 16वें वेतन समझौते में बढ़ाकर प्रस्तावित पर वित्त विभाग की असहमति व्यक्त की गई जिसकी ग़लत व्याख्या कर 15वें में दी जा रही एक वेतन वृद्धि पर भी सहकारी विभाग व बैंक प्रबंधन द्वारा रोक लगा दी गयी। इस पर यूनियन द्वारा विरोध करते हुए पूर्व में लागू एक वेतन वृद्धि लाभ को जारी करने की माँग पर आज ज्ञापन दिया गया। (File Photo)
Top Trending News
शेष रही ग्राम पंचायतों में ग्राम सेवा सहकारी समितियां का गठन शीघ्रता से करें – मंजू राजपाल
राज सहकार दुर्घटना बीमा योजना पुन: लागू, किसानों को मिलेगा 10 लाख रुपये का बीमा कवर
‘म्हारो खातो, म्हारो बैंक’ अभियान में बैंक खाता खुलवानेे वालों को मिलेंगी कई रियायतें और सुविधाएं
हाईकोर्ट ने संचालक मंडल के चुनाव में अयोग्यता सम्बंधी उपनियम को असंवैधानिक बताते हुए खारिज किया
पैक्स को सुदृढ़ किये बिना सहकारी ढांचा मजबूत नहीं हो सकता – अमित शाह
पैक्स को बड़े गोदामों के निर्माण के लिए तैयार करें – डॉ. भूटानी
राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला, देश के सहकारी क्षेत्र के लिए गौरव : डॉ. भूटानी