राज्यसहकारिता

अपेक्स बैंक के चार सहकारी अफसरों को मिली पदोन्नति

जयपुर, 31 अगस्त (मुखपत्र)। राजस्थान के सबसे बड़े शीर्ष सहकारी बैंक – राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (APEX BANK) में पदस्थ सहकारिता सेवा के चार अधिकारियों को राज्य सरकार ने पदोन्नत कर दिया है।

संजय पाठक                          संदीप खंडेलवाल                       राकेश शर्मा                          राजकुमार शर्मा

राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर में शुक्रवार को आयोजित विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में इन अधिकारियों की पदोन्नति की अनुशंसा की गयी। इनमें अपेक्स बैंक के प्रबंध निदेशक संजय पाठक को एडिशनल रजिस्ट्रार कैडर से एडिशनल रजिस्ट्रार (सीनियर स्केल) कैडर में, महाप्रबंधक संदीप खंडेलवाल को ज्वाइंट रजिस्ट्रार कैडर से एडिशनल रजिस्ट्रार कैडर में तथा उप महाप्रबंधक राकेश शर्मा एवं वसूली प्रभारी अधिकारी राजकुमार शर्मा को सहायक रजिस्ट्रार कैडर से उप रजिस्ट्रार कैडर में पदोन्नत किया गया है।

सहकार नेता आमेरा ने पदोन्नत सहकारी अधिकारियों को दी बधाई

ऑल राजस्थान कोआपरेटिव बैंक एम्पलाइज यूनियन व ऑल राजस्थान कोआपरेटिव बैंक ऑफ़िसर्स एसोसिएशन के प्रांतीय महासचिव सहकार नेता सूरज भान सिंह आमेरा ने सहकारी विभाग के विभिन्न पदो पर पदोन्नत सभी अधिकारी साथियों को पदोन्नति की बहुत बहुत हार्दिक बधाई दी है। आमेरा ने अपेक्स बैंक प्रबंध निदेशक संजय पाठक को अतिरिक्त रजिस्ट्रार सीनियर स्केल, महाप्रबंधक संदीप खंडेलवाल को अतिरिक्त रजिस्ट्रार, उप महाप्रबंधक राकेश कुमार शर्मा व वसूली प्रभारी अधिकारी राजकुमार शर्मा को उप रजिस्ट्रार पद पर पद्दोन्नति की शुभकामनाएँ दी ।

आमेरा ने विश्वास जताया है कि सभी पदोन्नत सहकारी अधिकारी प्रदेश के सहकारी आंदोलन व बैंकिंग व्यवस्था को समृद्ध व गौरवशाली बनाने में अपनी महती भूमिका अदा करेंगे, सभी अधिकारी अपने पदोन्नत पद पर कामयाब व यशस्वी होंगे। आमेरा ने सहकारिता मंत्री व शासन सचिव सहकारिता से प्रदेश के अल्पकालीन सहकारी साख ढाँचे व सहकारी बैंकों के व्यवसाय कार्य प्रगति व गतिशीलता के लिए नियोजित अपेक्स बैंक प्रबन्ध निदेशक पद को अतिरिक्त कार्य भार की जगह पूर्ण कालिक किये जाने की अपेक्षा की है ।

error: Content is protected !!