किसान नेता कालू थोरी ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, सहकारी मिनी बैंकों की विभागीय जांच की मांग
श्रीगंगानगर, 22 नवम्बर (मुखपत्र)। ग्राम सेवा सहकारी समितियों में संचालित मिनी बैंकों में आये दिन होने वाले घोटालों ने सहकारिता के हितैषियों को चिंता में डाल दिया है, वहीं दूसरी ओर सहकारिता की साख को भी धक्का लगा है।
गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड से सम्बद्ध ग्राम सेवा सहकारी समितियों में संचालित मिनी बैंकों में अल्पावधि में हुए घोटालों से चिंतित अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष कालूराम थोरी ने जिला कलेक्टर डॉ. मंजू को ज्ञापन प्रस्तुत कर, गंगानगर एवं अनूपगढ़ जिले में संचालित मिनी बैंकों की जमाओं की जांच करवाये जाने की मांग की है।
रायसिंहनगर सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष कालू राम थोरी ने ‘मुखपत्र’ के साथ बातचीत में कहा कि हाल ही में सूरतगढ़ क्षेत्र की जानकीदासवाला ग्राम सेवा सहकारी समिति में संचालित मिनी बैंक में 1 करोड़ 62 लाख रुपये के गबन को मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि जैतसर ब्रांच की 2 जीबीए ग्राम सेवा सहकारी समिति के मिनी बैंक 3 जीबी में 8 करोड़ 94 लाख रुपये का गबन हो गया। उन्होंने कहा कि इन घोटालों की चपेट में अधिकांश किसान वर्ग और श्रमिक वर्ग के लोग हैं, जिन्होंने अपने बच्चों की पढ़ाई, विवाह, मकान निर्माण आदि केे लिए पाई-पाई जोडक़र मिनी बैंक में धन जमा कराया था। घोटालों से इन सबके सपने चूर हो गये हैं।
किसान नेता थोरी ने बताया कि कलेक्टर मैडम को ज्ञापन देकर, निवेशकों के धन की सुरक्षा के लिये अधिकारियों की टीम बनाकर, गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक के अधीन कार्यरत ग्राम सेवा सहकारी समितियों के मिनी बैंकों की विभागीय जांच करवाकर, गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग की गयी है। उन्होंने कहा कि जो भी लोग दोषी पायें जायें, गबन की राशि उनसे व्यक्तिगत रूप से वसूल की जानी चाहिये।