Wednesday, October 30, 2024
Latest:
राज्य

डॉ. गोविंद सहाय गौतम पशुपालन मंत्री के तकनीकी सलाहकार नियुक्त

बीकानेर, 22 मार्च (मुखपत्र)। राज्य सरकार ने वेटरनरी विश्वविद्यालय बीकानेर के प्रो. गोविन्द सहाय गौतम को राजस्थान सरकार के पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत तकनीकी सलाहकार नियुक्त किया है। प्रो. गौतम, फिजियोलॉजी एवं बायोकैमिस्ट्री, पीजीआईवीईआर, जयपुर में आचार्य और विभागाध्यक्ष हैं।

सरकार द्वारा डॉ. गौतम को डेयरी मंत्री को समय-समय पर आवश्यकतानुसार पशुपालन व गोपालन के क्षेत्र में नीति निर्धारण, दैनिक कार्यकलापों में अकादमिक व तकनीकी परामर्श उपलब्ध करवाने के प्रायोजन से यह दायित्व सौंपा गया है। उन्हें राज्य में समान विषय व कार्यशैली के आधार पर संचालित दो पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय जोबनेर व बीकानेर हेतु विभिन्न स्तर पर समन्वय स्थापित कर सूचना, रिपोटर््स एवं प्रस्तावों के अदान-प्रदान हेतु नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है।

error: Content is protected !!