जिला पर्यवेक्षण अधिकारी राकेश शर्मा ने सहकार सदस्यता अभियान की तैयारी की समीक्षा की
श्रीगंगानगर, 25 सितम्बर (मुखपत्र)। सहकार सदस्यता अभियान के जिला पर्यवेक्षण अधिकारी राकेश शर्मा, उप रजिस्ट्रार ने गुरुवार को गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के प्रधान कार्यालय में अभियान की तैयारी की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में बैंक के प्रबन्ध निदेशक संजय गर्ग, उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां दीपक कुक्कड़ (श्रीगंगानगर) एवं प्रियंका जांगिड़ (अनूपगढ़), विशेष लेखा परीक्षक अमिताभ दिवाकर, श्रीगंगानगर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार के महाप्रबंधक सूर्यकांत, राजीविका जिला समन्वयक रविन्द्रकुमार, बैंक के नोडल अधिकारी, श्रीगंगानगर एवं अनूपगढ़ उप रजिस्ट्रार कार्यालयों में पदस्थापित सहकारी निरीक्षकों आदि ने भाग लिया।
बैंक एमडी संजय गर्ग ने अवगत कराया कि सहकार सदस्यता अभियान शिविर 2 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2025 तक बैंक की प्रत्येक ग्राम सेवा सहकारी समिति मुख्यालय पर आयोजित किये जाएंगे। अभियान का मुख्य उदेश्य युवाओं तथा महिलाओं को प्राथमिकता से सहकारी सोसाइटी का सदस्य बनाना है, ताकि उन्हें सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। शिविर में सोसाइटी सदस्यों और आमजन को सहकारिता कानून की जानकारी दी जायेगी। गर्ग ने अनूपगढ़ इकाई क्षेत्र के निरीक्षक विकास गोदारा द्वारा 3 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में भूमि चिन्हिकरण का कार्य पूर्ण करवाने पर सराहना करते हुए उक्त अभियान को उत्सव के रूप में मनाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत आधार सीडिंग तथा ई-केवाईसी से वंचित रहे लाभार्थियों का शत-प्रतिशत आधार तथा ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।
भूमि चिन्हिकरण की प्रक्रिया से अवगत कराया
उप-रजिस्ट्रार श्रीगंगानगर दीपक कुक्कड़ ने अभियान के अन्तर्गत समस्त निरीक्षकों को भूमि विहीन समितियों को भूमि चिन्हिकरण करवाकर, भूमि उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया से अवगत कराया। उप रजिस्ट्रार अनूपगढ़ प्रियंका जांगिड़ ने बताया कि अनूपगढ़ ईकाई क्षेत्र की तीन ग्राम सेवा सहकारी समितियों में भूमि चिन्हिकरण करवाकर एक समिति में भूमि आवंटन की प्रक्रिया जारी है। राजीविका जिला समन्वयक रविन्द्रकुमार ने बताया कि ब्लॉकवाइज सीएलएफ प्रबन्धकों को अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए राजीविका समूह से जुड़ी महिला सदस्यों को अभियान में अधिकाधिक संख्या में जोडऩे के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
अभियान के उद्देश्यों की जानकारी दी
सहकार सदस्यता अभियान के जिला पर्यवेक्षण अधिकारी एवं अपेक्स बैंक के उप रजिस्ट्रार राकेश शर्मा ने अभियान के मुख्य बिन्दुओं – जिले की भूमिविहीन सहकारी समितियों को भूमि आंवटन, सहकारी समितियों में सदस्यों की संख्या में वृद्धि तथा नवीन पैक्स के गठन की कार्यवाही के बारे में अवगत कराया। शर्मा ने अभियान के दौरान, सरकार की मंशा के अनुरूप युवाओं एवं महिलाओं को अधिकतम संख्या में सहकारी समिति की सदस्यता प्रदान कर, सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने और शिविरों में जनप्रतिनिधियों से सहयोग प्राप्त कर अभियान को सफल बनाने हेतु निर्देशित किया।
वीसी 26 को
अभियान के सफल आयोजन एवं तैयारी के लिए सीएलएफ प्रबंधकों, ब्लॉक निरीक्षकों, बैंक शाखा प्रबन्धकों एवं ऋण पर्यवेक्षकों की वीसी 26 सितम्बर को प्रात: 10.30 बजे निर्धारित की गयी है।