सहकारी अफसरों और निरीक्षकों की पदोन्नति के लिए डीपीसी की बैठक की तिथि निर्धारित
जयपुर, 24 अगस्त (मुखपत्र)। लम्बे इंतजार के पश्चात अंतत: राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर द्वारा राजस्थान सहकारिता सेवा के अधिकारियों की पदोन्नति के लिए डी.पी.सी. की बैठक आयोजित करने की सहमति व्यक्त करते हुए तिथि निर्धारित कर दी है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष कैलाश चंद मीणा की अध्यक्षता में 30 अगस्त 2024 को प्रात: 11 बजे आयोग कार्यालय में सहकारी अफसरों की पदोन्नति के लिए रिव्यू डीपीसी एवं रेगुलर डीपीसी की बैठक होगी, जिसमें विभिन्न कैडर के पात्र अधिकारियों की पदोन्नति के लिए अनुशंसा की जायेगी। डीपीसी की बैठक में सहकारिता विभाग की शासन सचिव शुचि त्यागी सदस्य के रूप में और सहकारिता रजिस्ट्रार अर्चना सिंह बतौर सदस्य सचिव उपस्थित होंगी। इनके अलावा कार्मिक विभाग के शासन सचिव या उनका प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेगा।
सहकारिता विभाग के संयुक्त शासन सचिव दिनेश कुमार जांगिड़ की ओर से जारी आदेशानुसार, डीपीसी का क्रम इस प्रकार रहेगा –
क्रम पद वर्ष
1. उच्च न्यायालय के निर्णय के क्रम में वर्ष 1997-98 से आगे के वर्षों की निरीक्षक ग्रेड प्रथम से
आगे (निरीक्षक ग्रेड प्रथम से सहायक रजिस्ट्रार, सहायक रजिस्ट्रार से उप रजिस्ट्रार एवं उप
रजिस्ट्रार से संयुक्त रजिस्ट्रार) प्रभावित कैडर तक रिव्यू डीपीसी के संबंध में 1997-98 से प्रभावित आगामी वर्ष
2. श्रीमती कृति शर्मा के प्रकरण में उप रजिस्ट्रार से संयुक्त रजिस्ट्रार के पद पर रिव्यू डीपीसी 2022-23
3. वर्ष 2022-23 की निरीक्षक ग्रेड प्रथम से सहायक रजिस्ट्रार के पदों पर आयोजित हुई
डीपीसी में डैफर किये गये प्रकरणों की रिव्यू डीपीसी 2022-23
4. अतिरिक्त रजिस्ट्रार से अतिरिक्त रजिस्ट्रार (सीनियर स्केल) 2024-25
5. संयुक्त रजिस्ट्रार से अतिरिक्त रजिस्ट्रार 2023-24 एवं 2024-25
6. उप रजिस्ट्रार से संयुक्त रजिस्ट्रार 2023-24 एवं 2024-25
7. सहायक रजिस्ट्रार से उप रजिस्ट्रार 2023-24 एवं 2024-25
8. सहकारी निरीक्षक ग्रेड प्रथम से सहायक रजिस्ट्रार 2023-24 एवं 2024-25
NOTE – मुखपत्र न्यूज वेबसाइट में विज्ञापन, समाचार, आलेख आदि प्रकाशित कराने के लिए mukhpatrajpr@gmail.com पर ई-मेल करें या मोबाइल नम्बर 90011-56755 पर whatsapp करें।