सहकारिता मंत्री ने जिला सहकारी संघ के कैलेण्डर का विमोचन किया
जयपुर, 14 फरवरी (मुखपत्र)। सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने शुक्रवार को राजकीय निवास पर सिरोही सहकारी संघ द्वारा अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य में प्रकाशित सहकार कैलेण्डर का विमोचन किया। जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष प्रकाश आर्य ने इस अवसर पर सहकारिता मंत्री को सिरोही जिले में संघ द्वारा की जा रही गतिविधियों से अवगत करवाया।
सहकारिता मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष एवं सहकार से समृद्धि कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित की जा रही गतिविधियों को जमीनी स्तर तक मजबूती से क्रियान्वित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सहकारिता में सुशासन एवं पारदर्शिता राज्य सरकार की प्राथमिकता है।
इस अवसर पर राजस्थान राज्य सहकारी संघ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इन्दर सिंह, सहकार नेता सूरजभान सिंह आमेरा और नवल किशोर शर्मा आदि भी उपस्थित रहे।
कोऑपरेटिव सैक्टर को कॉर्पोरेट के समान अवसर मिलना चाहिए – अमित शाह
सहकारी आंदोलन को सशक्त बनाने में नाबार्ड का महत्वपूर्ण योगदान – गौतम दक
सहकारिता विभाग के 11 अधिकारियों के विरुद्ध एसीबी जांच की अनुमति दी
सहकारी सोसाइटी के नो-ड्यूज प्रमाण पत्र के बाद ही कृषि भूमि की रजिस्ट्री और इंतकाल दर्ज हो – राजपाल
सहकारी विश्वविद्यालय का सपना जल्द साकार होगा, कोऑपरेटिव यूनिसर्विटी संबंधी बिल लोकसभा में पेश
हाई कोर्ट ने सहकारी सोसाइटी के बर्खास्त व्यवस्थापक की सेवाएं बहाल की