सहकारिता

सहकारिता मंत्री के 15 नवम्बर को आने की संभावना, जिला मुख्यालय पर शिफ्ट हो सकता है मिनी बैंक घोटाले से प्रभावित खाताधारकों का धरना

श्रीगंगानगर, 8 नवम्बर (मुखपत्र)। सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक के आगामी 15 नवम्बर 2024 को श्रीगंगानगर आने की सम्भावना है। वे यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के आनुषांगिक संगठन सहकार भारती द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हो सकते हैं। सहकार भारती की ओर से मंत्री को कार्यक्रम का विधिवत आमंत्रण दिया जा चुका है।

दूसरी ओर, मंत्री के आगमन की सूचना से गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड (GKSB) की जैतसर शाखा अंतर्गत 2 जीबी ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड, मुख्यालय 3 जीबी द्वारा संचालित मिनी बैंक में धोखाधड़ी के शिकार हुए सैकड़ों लोगों में आशा का संचार होने लगा है। मिनी बैंक में लगभग 8 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है, जिसमें सोसाइटी के तीनों मुख्य कार्मिकों – वर्तमान व्यवस्थापक बिशनपाल सिंह, निवर्तमान व्यवस्थापक सुमेर सिंह राठौड़ और निवर्तमान सहायक व्यवस्थापक ओमप्रकाश चुघ की भूमिका संदेह के घेरे में है। इस घोटाले की चपेट में आये 400 से अधिक खाताधारकों ने सोसाइटी मिनी बैंक के समक्ष धरना आरंभ कर रखा है, लेकिन मंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए उनके सोमवार यानी 12 नवम्बर से श्रीगंगानगर में कलेक्ट्रेट कार्यालय पर अथवा गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के प्रधान कार्यालय के समक्ष धरना, प्रदर्शन आरम्भ किये जाने की संभावना है।

शुक्रवार को कई प्रभावित खाताधारकों ने मुखपत्र के साथ बातचीत में बताया कि 2 जीबी सोसाइटी के मुख्यालय 3 जीबी में आंदोलन करते हुए कई दिन बीत गये, लेकिन बैंक ने कोई ठोस कार्यवाही नहीं की, केवल सहकारी सोसाइटी अधिनियम की धारा 55 की जांच प्रक्रियाधीन कहते हुए, आरोपितों के साथ नरमी बरती जा रही है। उनके धन की वापसी को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा। खाताधारकों के अनुसार, सोमवार से गंगानगर में धरना, प्रदर्शन की योजना बनायी जा रही है।

error: Content is protected !!