मुखपत्रसहकारिता

सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने नाकोड़ा तीर्थ और जसोल धाम के दर्शन किये

बालोतरा, 23 जून (मुखपत्र)। राजस्थान सरकार के सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने रविवार को नाकोड़ा धाम और जसोल धाम के दर्शन किये।

अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान बालोतरा पहुंचने पर सहकारी अधिकारियों ने मंत्री श्री दक का स्वागत किया। मंत्री ने नाकोड़ा तीर्थ स्थल का दर्शन करने के उपरांत वहां पर पौधारोपण किया। श्री दक ने सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस मानसून सत्र में विभिन्न सहकारी संस्थाओं में अधिकाधिक पौधे लगाये जाएं। सहकारी संस्थाएं प्रकृति संरक्षण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएं।

उन्होंने बाड़मेर व बालोतरा जिले में दो हजार से अधिक और जोधपुर जोन में दस हजार से अधिक पौधे लगाने और उनकी उचित देखभाल के निर्देश दिए। इस दौरान सहकारिता विभाग के जोधपुर जोनल एडिशनल रजिस्ट्रार शुद्धोधन उज्ज्वल, बाड़मेर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक अनिल बिश्नोई सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

मां के दर्शन से सुकून मिलता है

रविवार को ही सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने जसोल धाम पहुंच कर देव दर्शन किए। जसोल धाम पहुंचने पर श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान की ओर से स्वागत किया गया। सहकारिता मंत्री ने जसोलधाम में जसोल मां के दर्शन कर प्रदेश में खुशहाली की मंगल कामना की। उन्होंने जगत जननी श्री राणीसा भटियाणीसा के दर्शन पूजन किए।

इस अवसर पर श्री दक ने कहा कि मां के दर्शन से बड़ा सुकून मिलता है। जब भी इस क्षेत्र में आता हूँ तो माँ के दर्शन किए बिना नहीं जाता। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान जब मैं पहली बार आया तो माँ के दर्शन के दौरान ही मुझे प्रत्याशी बनाए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। माँ के आशीर्वाद से विजय मिली और प्रदेश सरकार में मंत्री पद पर आमजन की सेवा कर रहा हूँ। उन्होंने कहा कि धाम का स्वरूप बहुत ही सुंदर है। रावल किशनसिंह जसोल के मार्गदर्शन में यहां विकास कार्य हुए है, जिसका लाभ आने वाले श्रद्धालुओं को मिल रहा है। इस दौरान पचपदरा विधायक अरुण चौधरी भी मौजूद रहे।

 

error: Content is protected !!