सहकारिता

सहकारिता मंत्री गौतम कुमार ने सहकारी बैंकों में भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की, सहकार नेता आमेरा ने जताया मंत्री का आभार

जयपुर, 28 जुलाई (मुखपत्र)। सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक द्वारा राज्य विधान सभा में सहकारिता विभाग के कट मोशन का जवाब देते हुए राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (APEX BANk) जयपुर और प्रदेश के जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों (DCCB) गत पाँच वर्ष से सहकारी भर्ती बोर्ड के स्तर पर लम्बित भर्ती प्रक्रिया को शुरू करवाए जाने की घोषणा का सहकार नेता सूरज भान सिंह आमेरा ने स्वागत करते हुए मंत्री का आभार जताया है और शीघ्र पारदर्शी व प्रामाणिक भर्ती किये जाने की माँग दोहराई है।

ऑल राजस्थान को-आपरेटिव बैंक एम्पलाइज यूनियन व ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रांतीय महासचिव सूरज भान सिंह आमेरा ने बताया कि यूनियन द्वारा सहकारी बैंकों में भर्ती की लम्बे समय से माँग की जा रही थी। हाल ही में संगठन ने सहकारिता मंत्री को भर्ती के लिए ज्ञापन दिया था। साल 2019 के बाद अपेक्स बैंक एवं जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों में कर्मचारियों व अधिकारियों की कोई भर्ती नहीं होने तथा लगातार सेवानिवृत्ति से कार्मिकों की भारी कमी हो गई है।

सहकार नेता ने मंत्री श्री दक की घोषणा उपरांत रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, राजस्थान द्वारा सहकारी बैंकों में भर्ती की आयु सीमा बढ़ाकर 40 वर्ष करने तथा प्रतीक्षा सूची में आरक्षण प्रावधान सुधार से भर्ती प्रक्रिया शुरू करने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

सहकारी भूमि विकास बैंकों में भर्ती की जाये

आमेरा ने सहकारिता मंत्री से राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक (एसएलडीबी) और प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंकों (पीएलडीबी) में भी राज्य सरकार की 100 करोड़ रुपये का ऋण वितरण करने की बजट घोषणा को लागू करने, अवधिपार ऋण वसूली करने व भूमि विकास बैंकों के व्यवसाय कारोबार को मुख्य धारा में लाकर पीएलडीबी को पुन: वित्तीय रूप से सक्षम बनाने के लिए पिछले 15 वर्र्ष से लम्बित भर्ती प्रक्रिया को भी शुरू किये जाने की मांग दोहरायी है।

सूचना

यदि आप भी ‘मुखपत्र’ न्यूज वेबपोर्टल पर कोई समाचार या विज्ञापन प्रकाशित करवाना चाहते हैं, तो कृपया mukhpatrajpr@gmail.com पर ईमेल करें या 90011-56755 पर व्हाट्सएप करें।

error: Content is protected !!