गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण वितरण में लापरवाही पर केंद्रीय सहकारी बैंक का प्रबंध निदेशक निलम्बित, अपेक्स बैंक एमडी को कारण बताओ नोटिस
जयपुर, 9 दिसम्बर (मुखपत्र)। गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत ऋण वितरण में अनियमितता को लेकर बाड़मेर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक को निलम्बित कर दिया गया है। इसी मामले में सरकार ने अपेक्स बैंक (Apex Bank) के प्रबंध निदेशक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
राज्य सरकार की ओर से सहकारिता विभाग के संयुक्त शासन सचिव प्रहलाद राय नागा ने मंगलवार को दो अलग-अलग आदेश जारी किये। पहले आदेश में बाड़मेर सेंट्रल कोऑपेरिटव बैंक के प्रबंध निदेशक वासुदेव पालीवाल को निलम्बित कर, उनका मुख्यालय शासन सचिवालय में किया गया है। बाड़मेर सीसीबी क्षेत्र में गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना में ऋण वितरण को लेकर यह कार्यवाही की गयी।
इसी मामले में अपेक्स बैंक के प्रबंध निदेशक संजय पाठक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि बाड़मेर में गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना में ऋण वितरण के संबंध में प्राप्त शिकायतों के संदर्भ में जानकारी होने के बावजूद अपेक्स बैंक एमडी के तौर पर इन्हें नजरअंदाज किया गया, यह कृत्य नियमों की अवहेलना की श्रेणी में आता है, जो कि दायित्व के प्रति उदासीनता को प्रदर्शित करता है। संयुक्त शासन सचिव द्वारा अपेक्स बैंक प्रबंध निदेशक को तीन दिवस में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि बाड़मेर सीसीबी द्वारा गोपाल के्रेडिट कार्ड योजना में अनियमित ऋण वितरण को लेकर प्राप्त शिकायतों की जांच के लिए उप रजिस्ट्रार, पाली जितेंद्र कुमार गोदारा को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया था। गोदारा द्वारा मंगलवार को ही अपनी जांच रिपोर्ट रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां के समक्ष प्रस्तुत की गयी थी, जिसके बाद अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी गयी।
Top News
सीएम भजनलाल के गृहजिले भरतपुर में सहकारी बैंक के लिए सरकार के पास योग्य सहकारी अफसर नहीं!
राज्य सहकारिता सेवा के अधिकारियों की स्थानांतरण-पदस्थापन सूची पर पुन: विराम!
उर्वरक आपूर्ति एवं वितरण का अधिकतम कार्य सहकारी समितियां के माध्यम से किया जाये – भजनलाल शर्मा
भजनलाल सरकार ‘सहकार से समृद्धि’ की संकल्पना को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध – गौतम दक
सहकारी संस्थाएं अवसरों का लाभ उठाते हुए नई गतिविधियां शुरू करें एवं व्यवसाय बढ़ायें – मंजू राजपाल
एफपीओ, कृषि के साथ पशुपालन, डेयरी और मत्स्य क्षेत्र में भी काम करें : मंजू राजपाल
सहकारी संस्थाओं और कार्मिकों को रजिस्ट्रार मंजू राजपाल ने किया सम्मानित
सहकारिता मंत्री ने किया ‘जना:-उपहार सुपर मार्केट’ का उद्घाटन
अपेक्स बैंक में यस बैंक के तकनीकी सहयोग से क्यूआर कोड स्केन सुविधा आरंभ
सहकारी समितियां को सशक्त बनाने में एनसीडीसी की भूमिका अतुलनीय : अमित शाह

