वेतन समझौता लागू करने और डीपीसी की मांग को लेकर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक कार्मिकों ने दिया हड़ताल का नोटिस
अजमेर, 2 जून (मुखपत्र) । अतिलम्बित 16वां वेतन समझौता लागू करने और 6 साल से लम्बित पदोन्नति कमेटी की बैठक बुलाने सहित अन्य मांगों के समर्थन में अजमेर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के कर्मचारियों ने बैंक प्रबंधन को हड़ताल का नोटिस दे दिया है।
ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक एम्प्लाइज यूनियन और ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव ऑफिसर्स ऐसासिएशन की ओर से संयुक्त रूप से बैंक अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक को सौंपे गये ज्ञापन में चार मुख्य मांगों की ओर ध्यान आकर्षित किया है। इसमें अतिलम्बित 16वां वेतन समझौता प्रलेख हस्ताक्षर कर सहकारिता रजिस्ट्रार जयपुर को भेजना, 16वें वेतनमान की स्वीकृति जारी कराकर जुलाई 2024 माह से वेतन ग्रेड बढातरी व ऐरियर का भुगतान करना, 6 वर्ष से लम्बित डीपीसी करवाने और वरिष्ठ प्रबन्धक एवं डी. ग्रेड प्रबन्धक के पदोन्नति से भरे जाने वाले पदों में बढातरी करने की मांग की गयी है। साथ ही, बैंकिंग सहायक/सहायक कर्मचारी दोनों को देय विशेष भत्तों की विभाग स्तर पर लम्बित स्वीकृति जारी करवाने की मांग की गयी है।
यूनियन और एसोसिएशन अजमेर यूनिट के सचिव ऋषभ शर्मा के अनुसार, आगामी 7 दिवस में संगठनों की मांगे पूरी नहीं हुई तो बैंक कार्मिकों द्वारा 8वें दिन से आंदोलन प्रारम्भ कर दिया गया, जिसके तहत प्रथमत: कार्य के दौरान काली पट्टी धारण कर विरोध जताना, भोजनावकाश के दौरान प्रदर्शन करना, बैंक के समक्ष धरना देना शामिल है। इसके उपरांत भी बैंक कार्मिकों का वित्तीय शोषण बन्द नहीं किया गया तो कार्मिक हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे और नाबार्ड निरीक्षण का बहिष्कार किया जायेगा।