सहकारिता

बैंक स्टाफ और पैक्स कार्मिकों ने भीनमाल में अपेक्स बैंक एमडी धन सिंह देवल का किया स्वागत

जालोर, 27 जून (मुखपत्र)। राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड, जयपुर (APEX BANK) के प्रबंध निदेशक धनसिंह देवल का गुरुवार को भीनमाल में भावभीना स्वागत किया गया। जालोर में अपने दो दिनी प्रवास के दौरान देवल गुरुवार को जालोर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड की भीनमाल शाखा पहुंचे, जहां शाखा प्रबंधक नंद किशोर सोनी के नेतृत्व में बैंक स्टाफ एवं शाखा कार्यक्षेत्र में संचालित ग्राम सेवा सहकारी समितियों (PACS) के व्यवस्थापकों ने उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ ब्लॉक इकाई भीनमाल के ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर सेन ने कहा कि सहकारिता सेवा के वरिष्ठ अधिकारी धनसिंह देवल पूर्व समय में जालौर केन्द्रीय सहकारी बैंक में प्रबंध निदेशक पद पर पदस्थ रहे थे, अब उन्हें राजस्थान राज्य सहकारी बैंक में प्रबंध निदेशक पद का दायित्व मिलना, हम सबके लिए प्रसन्नता और गौरव का विषय है।

व्यवस्थापकों की ओर से अपेक्स बैंक एमडी को ग्राम सेवा सहकारी समिति कर्मचारियों की ओर से मांग पत्र सौंपा। ज्ञापन में सहकारी समिति कर्मियों के लिए कॉमन कैडर गठन करने, ऋण खातों पर ब्याज केल्यूलेशन, सहकारी समिति स्तर पर एफआईजी पोर्टल के माध्यम से पास बुक प्रिंटिंग की सुविधा उपलब्ध करवाने, खरीफ सीजन के लिए अल्पकालीन फसली ऋण की राशि में बढ़ोतरी करने, सहकारी समितियों को फसल बीमा कमीशन समय पर उपलब्ध कराने एवं अल्पकालीन फसली ऋण वितरण की एजव में राज्य सरकार और भारत सरकार द्वारा बकाया ब्याज अनुदान अतिशीघ्र उपलब्ध कराने की मांग की गयी है।

एमडी धनसिंह देवल ने सकारात्मक समाधान का आश्वासन देते हुए व्यवस्थापकों को ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक कार्य कर किसानों की सेवा करने और पैक्स में विविध गतिविधियों यथा जन औषधि केंद्र, पेट्रोल पम्प, कस्टम हायरिंग सेंटर आदि का संचालन समितियों के माध्यम से कर समितियों की लाभदायकता बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान शाखा प्रबंधक नन्दकिशोर सोनी, बैंकिंग सहायक विवेक उपाध्याय, समिति व्यवस्थापक गोविंद सिंह कावतरा, ईश्वर लाल जुंजानी, मोहनलाल वाड़ाभाड़वी, जगदीश चौधरी जोगाऊ, बाबूलाल सेन मिंडावास, दुदाराम बोरटा, हरीश भागनसेपटा आदि मौजूद थे।

 

 

error: Content is protected !!