सहकारी सोसाइटियों में 500 एमटी क्षमता के गोदाम निर्माण की मंजूरी, 25 लाख रुपये अनुदान मिलेगा
जयपुर, 8 दिसम्बर (मुखपत्र)। विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना के तहत इस साल प्रदेश की 100 सहकारी सोसाइटियों मेंं पांच सौ मैट्रिक टन क्षमता के गोदामों का निर्माण करवाया जायेगा। राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत इस कार्य के लिए चयनित ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड/क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड को 25 लाख रुपये का अनुदान मिलेगा। इस राशि में गोदाम निर्माण के साथ-साथ कार्यालय भवन का निर्माण भी कराया जायेगा।
इस क्रम में रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां द्वारा प्रदेश की 2 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में पांच-पांच सौ मीट्रिक टन के गोदाम निर्माण की स्वीकृति जारी की गयी है। ये दोनों समितियां – 4-ओ ग्राम सेवा सहकारी समिति लि. और गुरुसर हरिजन ग्राम सेवा सहकारी समिति लि., श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्र और इसी पंचायत समिति क्षेत्र में स्थित हैं।
उपरोक्त बजट घोषणा की क्रियान्विति के लिए जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक को नोडल ऑफिसर बनाया गया है। गोदाम निर्माण एवं कार्यालय निर्माण से शेष बची राशि से सोसाइटी की चारदिवारी बनायी जा सकेगी। उसके बाद भी यदि राशि शेष रहती है, तो उसे राज्य सहकारी बैंक के माध्यम से सहकारिता विभाग को लौटाना होगा।
सहकारिता विभाग द्वारा बजट घोषणा वाले गोदाम निर्माण कार्य के पर्यवेक्षण एवं समन्वय के लिये पर्यवेक्षण कमेटी का गठन किया है, जिसका अध्यक्ष सम्बंधित खंड के खंडीय अतिरिक्त रजिस्ट्रार को बनाया गया है। सम्बंधित केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक सदस्य सचिव होंगे जबकि सदस्यों में नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक, कृषि विपणन बोर्ड के एक अभियंता, राजस्थान राज्य वेयरहाउस निगम के एक प्रतिनिधि और जिले के उप रजिस्ट्रार को सदस्य बनाया गया है।