पीबीएम हॉस्पिटल कैम्पस में बीकानेर सहकारी भंडार की एक और मेडिकल शॉप का शुभारम्भ
बीकानेर, 5 सितम्बर (मुखपत्र)। बीकानेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लिमिटेड द्वारा रोगियों की सुविधा के लिए पीबीएम हॉस्पिटल कैम्पस में एक और दवा विक्रय केंद्र आरंभ किया गया है। ट्रोमा सेंटर विभाग में नवनिर्मित दवा विक्रय केन्द्र शॉप नं. 12 का शुभारम्भ भंडार अध्यक्ष नगेन्द्रपाल सिंह शेखावत, उपाध्यक्ष विनोदकुमार चौबदार एवं महाप्रबन्धक रणवीर सिंह ने किया।
अध्यक्ष शेखावत ने उपस्थित जन समुदाय को बताया कि भंडार द्वारा पूर्व में पीबीएम कैम्पस में 6 मेडिकल स्टोर तथा सैटेलाइट अस्पताल, अणचाबाई डिस्पेंसरी, नोखा और श्रीडूंगरगढ में एक-एक मेडिकल स्टोर का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ट्रोमा सेंटर विभाग के पास सहकारी भंडार की दवा की दुकान खुलने से आपात परिस्थिति में आने वाले मरीजों को तत्काल दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी, जिससे गंभीर परिस्थिति में किसी व्यक्तिके अमूल्य जीवन की रक्षा हो सकेगी। साथ ही, इस मेडिकल शॉप से आरजीएचएस पेंशनर्स, राज्य कार्मिकों व आम उपभोक्ता को उचित दर पर दवाईयां उपलब्ध करायी जायेंगी। ग्लूकोज एवं सर्जीकल आइटम भी बाजार से उचित मूल्य पर विक्रय किये जायेंगे।
सुबह 8 से रात्रि 8 बजे तक खुला रहेगा
कार्यक्रम का संचालन भंडार के महाप्रबन्धक रणवीर सिंह ने बताया कि यह मेकिडल स्टोर प्रात: 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक खुला रहेगा। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि इस मेडिकल शॉप से ट्रोमा सेंटर विभाग, हृदय चिकित्सालय व कैंसर हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों को उचित दर पर दवाईया मिलने से राहत मिलेगी। इस अवसर पर भंडार के संचालक मंडल सदस्य, समस्त कार्मिक व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Related News
मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीद अतिशीघ्र आरंभ करने की मांंग, राजफैड एमडी को ज्ञापन सौंपा
Top News
श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली सहकारी समितियां राज्य स्तर पर पुरस्कृत होंगी
बड़े सहकारी नेता की कोऑपरेटिव सोसाइटी में 91 लाख रुपये के गबन का आरोप
पैक्स कम्प्यूटरीकरण परियोजना में सहयोग नहीं करने वाली सहकारी समितियों का बोर्ड भंग होगा!
राज्य सहकारी बैंकों और जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों के लिए आधार आधारित नया बैंकिंग सिस्टम तैयार
सहकारी बैंकों की वित्तीय सुदृढ़ता के लिये गैर-कृषि ऋण वितरण बढ़ाया जाये – पाठक
Top Trending News
सहकारी अफसर निलम्बित, नियम 16 सीसीए में जांच बैठायी, रिश्वतकांड के बाद सरकार ने लिया निर्णय
‘सहकार से समृद्धि’ की पहलों को क्रियान्वित करने में राजस्थान का अच्छा प्रदर्शन : कपिल मीना
भारत सरकार की नई गाइडलाइन, अल्पकालीन ऋण की वसूली और पुनर्वितरण के बीच 7 दिन का अंतराल रखना होगा
अनियमितताओं में लिप्त कार्मिकों की फाइनेंशियल पावर सीज की जाये – सहकारिता मंत्री
फसली ऋण वितरण के समय खेत में बोई गयी फसल की जानकारी लेकर बीमा पोर्टल पर अपलोड की जाये
किसानों को महंगी बीमा योजनाओं के शोषण से मुक्ति मिलेगी, रिलीफ फंड से कवर होगा रिस्क

