मुखपत्र

एक और सहकारी अधिकारी को सरकार ने किया एपीओ

जयपुर, 9 दिसम्बर (मुखपत्र)। राज्य सरकार ने आज एक आदेश जारी कर राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (RStCB), जयपुर में उप महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत, राज्य सहकारिता सेवा के अधिकारी ललित मीणा को एपीओ कर दिया। सहकारिता विभाग के संयुक्त शासन सचिव प्रहलाद सहाय नागा की ओर से मंगलवार को ललित मीणा को पदस्थापन आदेश की प्रतीक्षा में रखे जाने का आदेश जारी किया गया। एपीओ अवधि में ललित मीणा को अपनी उपस्थिति कार्यालय, सहकारिता विभाग, शासन सचिवालय, जयपुर में देनी होगी।

हालांकि, उक्त आदेश में मीणा को प्रशासनिक कारणों से एपीओ किया जाना बताया गया है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि बाड़मेर में गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना में ऋण वितरण में भारी गलफत और पैक्स कम्प्यूटराइजेशन परियोजना की अत्यंत सुस्त गति के चलते सरकार ने एक्शन लिया है। सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां मंजू राजपाल द्वारा सोमवार को पैक्स कम्प्यूटराजेशन प्रोजेक्ट की धीमी प्रगति पर, अपेक्स बैंक (Apex Bank) एमडी संजय पाठक, डीजीएम ललित मीणा, अपेक्स बैंक के आईटी सैल, सिस्टम इंटीग्रेटर फर्म ओसवाल कम्प्यूटर्स एंड कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड और कतिपय केंद्रीय सहकारी बैंकों के प्रबंध निदेशकों की की लचर कार्यशैली के विरुद्ध गहरी नाराजगी व्यक्त की गयी थी। रजिस्ट्रार ने ऑन सिस्टम ऑडिट की प्रगति पर भी असंतोष जताया था।

Top News

गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण वितरण में लापरवाही पर केंद्रीय सहकारी बैंक का प्रबंध निदेशक निलम्बित, अपेक्स बैंक एमडी को कारण बताओ नोटिस

सीएम भजनलाल के गृहजिले भरतपुर में सहकारी बैंक के लिए सरकार के पास योग्य सहकारी अफसर नहीं!

राज्य सहकारिता सेवा के अधिकारियों की स्थानांतरण-पदस्थापन सूची पर पुन: विराम!

उर्वरक आपूर्ति एवं वितरण का अधिकतम कार्य सहकारी समितियां के माध्यम से किया जाये – भजनलाल शर्मा

भजनलाल सरकार ‘सहकार से समृद्धि’ की संकल्पना को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध – गौतम दक

सहकारी संस्थाएं अवसरों का लाभ उठाते हुए नई गतिविधियां शुरू करें एवं व्यवसाय बढ़ायें – मंजू राजपाल

3 दिन में राजस्थान को 33 हजार मीट्रिक टन यूरिया मिलेगा, मंजू राजपाल का प्रदेश के लिए 4.76 लाख एमटी यूरिया की आपूर्ति का आग्रह

एफपीओ, कृषि के साथ पशुपालन, डेयरी और मत्स्य क्षेत्र में भी काम करें : मंजू राजपाल

सहकारी संस्थाओं और कार्मिकों को रजिस्ट्रार मंजू राजपाल ने किया सम्मानित

कडक़ आईएएस ऑफिसर की योग्यता और कार्यकुशलता पर सरकार ने जताया भरोसा, कृषि और उद्यानिकी विभाग की जिम्मेदारी भी सौंपी

सहकारिता मंत्री ने किया ‘जना:-उपहार सुपर मार्केट’ का उद्घाटन

अपेक्स बैंक में यस बैंक के तकनीकी सहयोग से क्यूआर कोड स्केन सुविधा आरंभ

सहकारी समितियां को सशक्त बनाने में एनसीडीसी की भूमिका अतुलनीय : अमित शाह

 

किसानों, महिलाओं, युवाओं और ग्रामीण समुदायों को आत्मनिर्भर बनाने में सहकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका – गौतम दक

‘सहकार से समृद्धि’ की संकल्पना को साकार कर रही भजनलाल सरकार

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

error: Content is protected !!