केसीसी ऋण सीमा बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने की घोषणा
धार, 23 अगस्त। मध्यप्रदेश के धार जिले के किसानों को बड़ी राहत मिली है क्योंकि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक ने केसीसी ऋण की सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी है। बैंक की 99वीं वार्षिक साधारण सभा में यह घोषणा की गई। इससे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी और उनके कृषि कार्यों में सुविधा होगी।
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक लिमिटेड, धार की हाल ही में सम्पन्न 99वीं वार्षिक साधारण सभा को सम्बोधित करते हुए बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.के. रायकवार ने बताया कि बैंक ने 31 मार्च 2024 को 1.50 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। बैंक का शुद्ध एनपीए घटकर 5.55 प्रतिशत रह गया है। उन्होंने बताया कि बैंक किसानों की अल्पकालिक ऋण आवश्यकताओं को पूरा करने के साथ-साथ, बैंक मध्यम अवधि के कृषि आधारित परियोजनाओं के लिए भी ऋण वितरण में पूरी तत्परता से काम कर रहा है।
बैंक की प्रशासक वर्षा श्रीवास ने बैंक की उपलब्धियों पर संतोष जताते हुए आगामी वित्तीय वर्ष में और अधिक विकास करने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने बताया कि बैंक से संबद्ध सहकारी समितियों का कम्प्यूटरीकरण किया जा रहा है, जिससे किसानों को त्वरित और पारदर्शी सेवाएँ मिल सकेंगी।
सभा में उपस्थित मध्यप्रदेश राज्य सहकारी बैंक के संभागीय प्रबंधक गणेश यादव ने बैंक द्वारा उठाए गए सुधारात्मक कदमों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिला सहकारी बैंक आज भी किसानों के लिए ऋण उपलब्ध कराने का महत्वपूर्ण साधन है, इसे निष्ठापूर्वक संचालित करना आवश्यक है। वार्षिक साधारण सभा में बैंक के कर्मचारियों को हेलमेट वितरित किए गए। सभा में सदस्य संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं राजकीय प्रतिनिधि उपस्थित थे।
NOTE – मुखपत्र न्यूज वेबसाइट में विज्ञापन, समाचार, आलेख आदि प्रकाशित कराने के लिए mukhpatrajpr@gmail.com पर ई-मेल करें या मोबाइल नम्बर 90011-56755 पर whatsapp करें।