राज्यसहकारिता

पशुपालकों को मिलेगा एक लाख रुपये तक का ब्याजमुक्त ऋण, गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के लिए शीघ्र लिये जायेंगे आवेदन – दक

प्रथम चरण में 5 लाख गौपालक परिवार लाभान्वित होंगे

जयपुर, 25 जुलाई (मुखपत्र)। राजस्थान में जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों (DCCB) और ग्राम सेवा सहकारी समितियों (PACS) की भांति, जिस प्रकार किसानों को अल्पकालीन फसली ऋण उपलब्ध कराया जाता है, उसी प्रकार अब पशुपालकों को एक लाख रुपये तक का ब्याजमुक्त ऋण उपलब्ध कराया जायेगा, जिसके लिए गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना आरम्भ की जा रही है।

यह जानकारी को सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने राज्य विधानसभा में दी। वे गुरुवार को राज्य विधानसभा में सहकारिता विभाग (मांग संख्या-50) की अनुदान मांग पर हुई बहस का जवाब दे रहे थे। चर्चा के बाद सदन ने सहकारिता विभाग की 19 अरब 80 करोड़ 29 लाख 71 हजार रुपये की अनुदान मांगें ध्वनिमत से पारित कर दी।

मंत्री ने बताया कि केंद्रीय सहकारी बैंकों/पैक्स के माध्यम से वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान कृषकों को 23 हजार करोड़ रुपये का अल्पकालीन फसली ऋण वितरण किया जायेगा तथा 5 लाख नये सदस्यों को जोडऩे का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष के दौरान 24 जुलाई, 2024 तक 24 लाख किसानों को अल्पकालीन फसली ऋण का वितरण भी किया जा चुका है।

श्री दक ने कहा कि किसानों एवं पशुपालकों की जरूरतों का ध्यान रखते हुए लेखानुदान में गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना शुरू करने की घोषणा की गई है। योजना के प्रथम चरण में लगभग 5 लाख गौपालक परिवारों को एक लाख रुपये तक ब्याजमुक्त अल्पकालीन ऋण पशुपालन, डेयरी से सम्बन्धित गतिविधियों तथा शेड एवं खाली के निर्माण के लिए उपलब्ध कराया जायेगा। शीघ्र ही इसके लिए आवेदन आमंत्रित किये जाएंगे।

सूचना

यदि आप भी ‘मुखपत्र’ न्यूज वेबपोर्टल पर कोई समाचार या विज्ञापन प्रकाशित करवाना चाहते हैं, तो कृपया mukhpatrajpr@gmail.com पर ईमेल करें या 90011-56755 पर व्हाट्सएप करें।

 

 

error: Content is protected !!