राष्ट्रीय

संयुक्त राष्ट्र की 80वीं वर्षगांठ पर डाक टिकट डिजाइन प्रतियोगिता होगी – यादव

श्रीगंगानगर, 12 जून। संयुक्त राष्ट्र (यूएन) अक्टूबर 2025 में अपनी 80वीं वर्षगांठ मना रहा है। यूएन@80 के स्मृति कार्यक्रमों के तहत भारतीय डाक विभाग द्वारा विदेश मंत्रालय के सहयोग से डाक टिकट डिजाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उत्तर गुजरात परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्णकुमार यादव ने बताया कि “बहुपक्षवाद, वैश्विक नेतृत्व और प्रबंधन के माध्यम से हमारे भविष्य के निर्माण में यूएन@80 और भारत की नेतृत्वकारी भूमिका” विषय पर कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी एवं आर्ट कॉलेज के विद्यार्थी डाक टिकट डिजाइन कर सकते हैं।

श्री यादव ने बताया कि यह प्रतियोगिता 1 जुलाई से 15 अगस्त, 2025 तक विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों में डाक विभाग द्वारा आयोजित की जाएगी। कलाकृति ए4 आकार (200 जीएसएम) के सफेद आर्ट पेपर पर क्रेयॉन्स, पेंसिल कलर, वाटर कलर, एक्रेलिक कलर्स का उपयोग करके बनाई जाएगी। प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, सीबीएसई व राज्य बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालय तथा सभी कला महाविद्यालय भाग ले सकते हैं। स्कूल शिक्षा विभाग, सीबीएसई, यूजीसी एवं अन्य नियामक संस्थाएं अपने अधीनस्थ संस्थानों को प्रतियोगिता आयोजित करने हेतु निर्देशित करेंगी।

पोर्टल 15 अगस्त तक लाइव रहेगा

प्रत्येक विद्यालय द्वारा प्रतियोगिता के बाद शीर्ष 5 प्रविष्टियां चयनित कर उन्हें स्कैन करके माईगॉव (रू4त्रश1) पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा। यह पोर्टल 20 जुलाई से 15 अगस्त 2025 तक लाइव रहेगा। चीफ पोस्टमास्टर जनरल की अध्यक्षता में परिमंडल स्तर पर गठित समिति विद्यालयों से प्राप्त प्रविष्टियों का मूल्यांकन कर 5 श्रेष्ठ डिज़ाइनों का चयन करेगी, जिन्हें डाक निदेशालय को अंतिम मूल्यांकन हेतु भेजा जाएगा। इनमें से राष्ट्रीय स्तर की श्रेष्ठ प्रविष्टि के चयन हेतु विदेश मंत्रालय और डाक विभाग द्वारा संयुक्त रूप से नामित समिति द्वारा मूल्यांकन किया जाएगा।

error: Content is protected !!