सहकारिता विभाग में ‘नारी शक्ति वंदन’ का दौर, महिला अधिकारियों के हाथ में राजधानी की बागडोर
जयपुर, 2 मार्च (मनीष मुंजाल)। सहकारिता विभाग में नारी शक्ति वंदन की भावना उफान पर है। राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा की दो प्रबुद्ध महिला अधिकारियों को सहकारी आंदोलन की कमान सौंपते हुए, शासन सचिव के पद पर श्रीमती शुचि त्यागी और रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां राजस्थान के पद पर श्रीमती अर्चना सिंह की नियुक्ति के पश्चात अब राजधानी जयपुर में कई और प्रमुख पदों की जिम्मेदारी सहकारिता सेवा की महिला अधिकारियों को सौंप दी है। तीन शीर्ष सहकारी संस्थाओं – अपेक्स बैंक, कॉनफैड और आरसीडीएफ की कमान भी महिला ब्यूरोक्रेट्स के हाथ में है।
शासन सचिव के नाते श्रीमती शुचि त्यागी राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (अपेक्स बैंक) की प्रशासक हैं जबकि रजिस्ट्रार के नाते श्रीमती अर्चना सिंह कॉनफैड की प्रशासक हैं। वर्तमान में राजफैड के प्रबंध निदेशक पद का अतिरिक्त कार्यभार भी रजिस्ट्रार अर्चना सिंह के पास है। क्योंकि हाल ही में एमडी, राजफैड के पद पर स्थानांतरित किये गये आईएएस नारायण सिंह, प्रशिक्षण के लिए राजस्थान से बाहर गये हुए हैं। उधर, राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन (आरसीडीएफ) में सीएमडी के रूप में सुषमा अरोड़ा, आईएएस, दुग्ध सहकारिता को नेतृत्व प्रदान कर रही हैं।
नेहरू सहकार भवन स्थित सहकारिता के कमांड सेंटर में अतिरिक्त रजिस्ट्रार-द्वितीय की जिम्मेदारी लगातार दूसरी बार महिला अधिकारी को सौंपी गयी है पहले यह पद सीनियर एडिशनल रजिस्ट्रार श्रीमती शिल्पी पांडे के पास था, जिन्हें अब उपभोक्ता सहकारिता की शीर्ष संस्था – राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (कॉनफैड) में प्रबंध निदेशक के अत्यंत महत्वपूर्ण पद पर लगाया गया है। हालांकि, उनके पास ही इस पद का अतिरिक्त कार्यभार था। एडिशनल रजिस्ट्रार द्वितीय के पद पर अब श्रीमती शोभिता शर्मा को लगाया गया है, जो अब तक समग्र सहकारी विकास परियोजना, जयपुर में मोनेटरिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत थी। प्रदेश में परियोजना की कार्यावधि पूर्ण होने के पश्चात, यह पद समाप्त हो गया है। एडिशनल रजिस्ट्रार-सैकिंड के नाते शोभिता शर्मा, राजस्थान राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड (SLDB) की प्रशासक भी हैं।
अजमेर जोन को मिल रहा मातृ शक्ति का नेतृत्व
दो अन्य सीनियर एडिशनल रजिस्ट्रार अजमेर जोन मुख्यालय पर सेवाएं दे रही हैं। इनमें सुश्री पूनम भार्गव के पास अजमेर जोन की कमांड है और वे अजमेर सहकारी भंडार की प्रशासक भी हैं। अजमेर में क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी के पद पर सीनियर एडिशनल रजिस्ट्रार रेणु एस. अग्रवाल कार्यरत हैं, हालांकि यह पद ज्वाइंट रजिस्ट्रार कैडर का है। कुछ दिन पहले तक अजमेर जोनल हैडक्वार्टर नारी शक्ति का केंद्र बिन्दू था, जब उप रजिस्ट्रार पद पर श्रीमती अभिलाषा पारीक और विशेष लेखा परीक्षक पद पर श्रीमती आशा तंवर कार्यरत थी। अब यह स्थिति जयपुर जोनल हैडक्वार्टर पर बन गयी है।
जयपुर के चारों महत्वपूर्ण पदों पर महिला अधिकारी
राजधानी जयपुर में मिनी सचिवालय में सहकारिता विभाग के 4 कार्यालय स्थित हैं, जो जयपुर जिले के सहकारिता सम्बंधी कार्यों के तहत जयपुर विकास प्राधिकरण और दर्जनों हाउसिंग सोसाइटीज से प्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं। फिलहाल इन चारों महत्वपूर्ण कार्यालयों – जोनल एडिशनल रजिस्ट्रार, क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी, उप रजिस्ट्रार जयपुर शहर और उप रजिस्ट्रार जयपुर ग्रामीण की कमान महिला अधिकारियों के हाथ में है।
सरकार ने जयपुर जोनल एडिशनल रजिस्ट्रार के रिक्त पद का दायित्व श्रीमती गुंजन चौबे को सौंपा है। वे पिछले साल एडिशनल रजिस्ट्रार के पद पर पदोन्नत हुई थी, लेकिन पदोन्नति के पश्चात पदस्थापन नहीं होने के कारण, प्रधान कार्यालय में ज्वाइंट रजिस्ट्रार लीगल के पद पर कार्यरत थी और 14 महीने से एडिशनल रजिस्ट्रार (बैंकिंग), आठ माह से एडिशनल रजिस्ट्रार (मार्केेटिंग) और एक माह से पीडी (मोनेटरिंग) का अतिरिक्त कार्यभार भी देख रही थी। जयपुर में क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी के पद पर श्रीमती उषा कपूर सतसंगी कार्यरत हैं, जो कि एडिशनल रजिस्ट्रार कैडर की अधिकारी हैं।
रूम मेट ऑफिसरों को जयपुर इकाई की जिम्मेदारी
उप रजिस्ट्रार जयपुर सिटी के पद पर हाल ही में उप रजिस्ट्रार हरप्रीत कौर को लगाया गया है, जो अभी तक सवाईमाधोपुर केंद्रीय सहकारी बैंक में अधिशासी अधिकारी के पद पर कार्यरत रहते हुए, प्रबंध निदेशक के पद का अतिरिक्त कार्यभार देख रही थी। इन्हीं के पड़ौस में उप रजिस्ट्रार, जयपुर ग्रामीण का कार्यालय हैं, जहां पर उप रजिस्ट्रार प्रीति यादव पदस्थ हैं। प्रशिक्षण के दौरान हरप्रीत कौर और प्रीति यादव रूम मेट हुआ करती थी, अब पड़ौसी अधिकारी हो गयी हैं। इन दोनों के पास हाउसिंग सोसाइटीज का बहुत बड़ा कार्यक्षेत्र है।
प्रधान कार्यालय में फंक्शनल ऑफिसर भी हैं महिला अधिकारी
सहकारिता के प्रादेशिक कमांड सेंटर यानी नेहरू सहकार भवन स्थित प्रधान कार्यालय में भी सरकार ने कुछ महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी ज्वाइंट रजिस्ट्रार कैडर की महिला अधिकारियों को सौंप रखी है। यहां फंक्शनल ऑफिसर के रूप में एडिशनल-टू के अलावा ज्वाइंट रजिस्ट्रार सुरभि शर्मा (प्रशासन), सोनल माथुर (आयोजना), ज्योति गुप्ता (हाउसिंग फैडरेशन) का काम देख रही हैं। श्रीमती अदिति गोठवाल संयुक्त रजिस्ट्रार (बैंकिंग) के पद पर कार्यरत हैं। श्रीमती कृति शर्मा महिला प्रकोष्ठ प्रभारी के साथ-साथ सहकार से समृद्धि का कार्य भी देख रही हैं। एक अन्य संयुक्त रजिस्ट्रार, श्रीमती दिव्या खंडेलवाल को हाल ही में उप मुख्यमंत्री प्रिंसेस दीया कुमारी का ओएसडी नियुक्त किया गया है।
वित्तीय संस्थाओं में भी कार्यरत
इनके अलावा, उप रजिस्ट्रार स्तर की लगभग एक दर्जन महिला अधिकारी प्रधान कार्यालय में सैकिंड/थर्ड पोजिशन पर पदस्थ हैं तथा आधा दर्जन महिला अधिकारी वित्तीय संस्थाओं – सीसीबी में अधिशासी अधिकारी और भूमि विकास बैंकों में सचिव पर कार्यरत हैं। कुछ महिला अधिकारी शीर्ष संस्थाओं – राजफैड, राइसेम और अपेक्स बैंक में कार्यरत हैं। कुछ अन्य महिला अधिकारी प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर इकाई अधिकारी और विशेष लेखा परीक्षक के पद भी कार्यरत हैं।
आरसीडीएफ की कमान सुषमा अरोड़ा के पास
उधर, दुग्ध सहकारिता के शीर्ष संस्थान – राजस्थान सहकारी डेयरी संघ (आरसीडीएफ) की कमांड भी श्रीमती सुषमा अरोड़ा, आईएएस के पास है। वे आरसीडीएफ की सीएमडी हैं। हालांकि, विशुद्ध रूप से को-ऑपरेटिव एक्ट से संचालित होने वाले आरसीडीएफ एवं जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघों को, सहकारिता विभाग की बजाय, गौपाल विभाग के नियंत्रण में रखा गया है।
उप रजिस्ट्रार कैडर में कार्यरत महिला अधिकारी
बीना बैरवा, अभिलाषा पारीक, शानू खन्ना, प्रियंका जांगिड़, नंदिता राठौड़, शोभा चारण, कल्पना जोशी, संतोष कंवर, महजबीन बानो, सुमन चाहर, अंजली मीणा, मधु मीणा, प्रतिभा शास्त्री, ज्याति साई, सीमा मालावत, ऋतु सपरा, रश्मि वर्मा, मंजू लता, रजनी गुप्ता, आभा दीक्षित और फौजिया खान
सहायक रजिस्ट्रार कैडर में कार्यरत महिला अधिकारी
सुलोचना मीणा, पायल खोरीवाल, तबस्सुम कुरैशी, सारिता गुप्ता, स्वाति गोस्वामी, संघमित्रा जैन, निर्मला खोखड़, निलिमा भारद्वाज, पूजा चतुर्वेदी, कल्पना सिंह, सुलक्षणा यादव, सुमन धनेटवाल, अलका भारद्वाज, रंजना स्वामी, मीनू बलाई, अनिता वर्मा, आशा तंवर, सुलोचना देवी मीणा, नियतिराज सिंह, उर्मिला मीणा, अरुणा मीणा, प्रिया बजाज (अब आरएएस), ऋचा सैनी, कुलज्योति, अंशु सहारण, विनीता मीणा, निशा कुमारी, संगीता असवाल, रजनी बाला मीणा, इन्द्रा मीणा, अल्का द्विवेदी, अनिता पंवार, गायत्री शर्मा, अंजू शर्मा।