खेल

सुंदर आवास, स्वादिष्ट भोजन एवं श्रेष्ठ खेल सुविधाओं ने ‘कोऑपरेटिव स्पोर्ट्स 2025’ को बनाया यादगार

– तीन दिवसीय सहकारी खेलकूद प्रतियोगिता का समारोहपूर्वक समापन

– बाड़मेर सीसीबी प्रबंधन के सेवाभाव, बेहतरीन इंतजामात और समर्पण भावना ने प्रतिभागियों का दिल जीता

बाड़मेर, 28 दिसंबर (मुखपत्र)। बाड़मेर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड और स्पेक्ट्रम के संयुक्त तत्वावधान में बाड़मेर में आयोजित तीन दिवसीय राज्यस्तरीय 24वें को-ऑप स्पोर्ट्स 2025 सोमवार को सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गये। प्रतिभागियों के लिए सुविधाओं से सुसज्जित आवास, नाना प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों एवं खिलाडिय़ों के लिए श्रेष्ठ खेल मैदानों की बेहतरीन व्यवस्था के लिए बाड़मेर कोऑपरेटिव स्पोर्ट्स लम्बे समय तक याद किया जायेगा। श्रेष्ठ प्रबंधन और सुविधाओं के दृष्टिगत प्रतिभागियों ने इस आयोजन को श्रीगंगानगर एवं बीकानेर में अयोजित कोऑपरेटिव स्पोर्ट्स के समतुल्य बताया।

सोमवार को भामाशाह लूणसिंह झाला के मुख्य आतिथ्य और एडीएम राजेंद्रसिंह चांदावत की अध्यक्षता में महावीर टाउन हाल में आयोजित समापन समारोह में जोधपुर सेंट्रल बैंक के प्रबंध निदेशक अनिल बिश्नोई, पाली सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक प्रशांत कल्ला, चूरू सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक मदनलाल शर्मा, पाली के उप रजिस्ट्रार जितेंद्र गोदारा विशिष्ट अतिथि रहे। इनके सबके साथ मेजबान बाड़मेर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक हरीराम पूनिया और सहकार गौरव (समाचार पत्र एवं पत्रिका) के संपादक मनीष मुंजाल द्वारा विजेता खिलाडिय़ों एवं इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन में उल्लेखनीय योगदान देने वाले बाड़मेर सीसीबी कार्मिकों व अन्य सहयोगियों को पुरस्कार वितरण किया गया। आयोजन अध्यक्ष हरिराम पूनिया ने स्वागत उद्बोधन दिया गया। आयोजन सचिव व मुख्य प्रबंधक अमराराम चौधरी तथा भंवरलाल बिश्नोई ने सभी का आभार व्यक्त किया।

विजेताओं को पुरस्कृत किया

आयोजन सचिव अमराराम चौधरी ने बताया कि सहकारी खेलों के अंतिम दिन वॉलीबॉल तथा बैडमिंटन के फाइनल मैच हुए। वॉलीबॉल के फाइनल में जयपुर जोन ने जोधपुर जोन को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में पाली सीसीबी ने फाइनल में हनुमानगढ़ को हराकर गोल्ड मेडल जीता। टेबल टेनिस में चूरू सीसीबी विजेता व अपेक्स बैंक उप विजेता रही। सीकर सीसीबी के मनोज बांगड़वा प्लेयर ऑफ दि टूर्नामेंट रहे।

30 सहकारी बैंकों के खिलाड़ी शामिल हुए

सहकारी खेलों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रंगारंग शुभारंभ 26 दिसम्बर 2025 को पीएमश्री गवर्नमेंट हाई स्कूल ग्राउंड में हुआ। हाई स्कूल ग्रांउड, बाड़मेर क्लब तथा पुलिस लाइन में हुई इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता के प्रथम दिन ट्रैक इवेंट्स हुए, जिसमें सौ मीटर व चार सौ मीटर रिले दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, भाला फेंक, म्यूजिकल चेयर आदि में महिला व पुरुषों ने दमखम दिखाया। दूसरे दिन सहकार मैराथन दौड़ के उपरांत कैरम व टेबल टेनिस के मैच हुए। अंतिम दिन फाइनल मुकाबले हुए, जिसके उपरांत महावीर टाउन हाल में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में राज्य सरकारी बैंक एवं प्रदेश के 29 केंद्रीय सहकारी बैंकों के 350 से अधिक कार्मिकों ने भाग लिया। अतिरिक्त समय में खिलाडिय़ों एंव प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये सहकारी अधिकारियों ने बाड़मेर, बालोतरा एवं जैसलमेर जिलों के दर्शनीय स्थलों के भ्रमण का लुत्फ उठाया।

सहकारी खेलों के दूसरे दिन सहकार मैराथन दौड़ और सेमीफाइनल मुकाबले हुए

सहकारी बैंकों के 24वें कोऑप स्पोर्ट्स का भव्य शुभारंभ

error: Content is protected !!