सहकारिता

केंद्रीय सहकारी बैंक की शाखा के नवनिर्मित भवन का डिप्टी सीएम एवं कोऑपरेटिव मिनिस्टर ने किया लोकार्पण

जयपुर, 24 दिसम्बर (मुखपत्र)। प्रदेश में अल्पकालीन सहकारी साख संरचना के माध्यम से सबसे अधिक किसानों को ब्याजमुक्त फसली सहकारी ऋण उपलब्ध करवाने वाले जयपुर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड द्वारा अपनी स्थायी सम्पत्ति में बढोतरी करते हुए बैंक की फागी शाखा के नवनिर्मित निज भवन का निर्माण कराया गया है, जिसका लोकार्पण बुधवार को उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम दक द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के शुभारंभ में सहकारिता मंत्री गौतम दक ने उप मुख्यमंत्री प्रेमकुमार बैरवा का साफा पहनाकर एवं शॉल औढ़ाकर स्वागत किया गया। अपेक्स बैंक के प्रबंध निदेशक संजय पाठक ने सहकारिता मंत्री का स्वागत किया।

इससे पूर्व, स्वागत उद्बोधन में जयपुर सीसीबी के प्रबंध निदेशक दिनेशकुमार शर्मा ने बताया कि जयपुर जिले में बैंक की 24 शाखाएं कार्यरत हैं। आज बैंक की पांचवीं शाखा बैंक के निज भवन में स्थानांतरित हो गयी है, इससे पूर्व जालसू, कोटपूतली, वैशाली नगर और टोंक फाटक शाखा बैंक के निज भवन में संचालित हो रही है। शर्मा ने फागी शाखा के भवन निर्माण के लिए पंचायत समिति परिसर में भूमि उपलब्ध करवाने के लिए उप मुख्यमंत्री बैरवा, सहकारिता मंत्री दक और पंचायत समिति प्रधान श्रीमती प्रेम देवी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि बैंक का कुल व्यवसाय 2711 करोड़ रुपये है। बैंक की जमायें 1409 करोड़ रुपये है जबकि बैंक द्वारा राज्य में सर्वाधिक 1041 करोड़ रुपये का ब्याजमुक्त अल्पकालीन फसली ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।

जयपुर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लि. की फागी शाखा के नवनिर्मित भवन का अवलोकन करते हुए उप मुख्यमंत्रीर प्रेमचंद बैरवा, सहकारिता मंत्री गौतम दक और जयपुर खंडीय अतिरिक्त रजिस्ट्रार एमएल गुर्जर।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने शाखा के नवीन भवन के निर्माण एवं लोकार्पण पर बधाई देते हुए समस्त उपस्थित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं आमजन से सहकारिता से जुडऩे एवं क्षेत्र के विकास में भागीदार बनने हेतु प्रेरित किया। अपने उद्बोधन में सहकारिता मंत्री गौतम दक ने सहकारिता कि नवीन योजनाओं एवं पहलों की जानकारी देते हुए आमजन से सहकारिता से जुडक़र प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप विकसित भारत बनाने में भागीदार बनने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में अपेक्स बैंक के प्रबंध निदेशक संजय पाठक ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पंचायत समिति प्रधान श्रीमती प्रेमदेवी, सहकारिता विभाग के जोनल एडिशनल रजिस्ट्रार एमएल गुर्जर, फागी भाजपा मंडल अध्यक्ष फागी, ग्राम सेवा सहकारी समितियों के अध्यक्षों सहित सैंकड़ों व्यक्ति उपस्थित रहे।

Top News

ग्राम सेवा सहकारी समितियां के उप नियमों में महत्वपूर्ण संशोधन, संचालक मंडल की संरचना में आयेगा बदलाव

देश की पहली यूथ कोऑपरेटिव का गठन

सरस डेयरी का संचालक मंडल भंग, कलेक्टर प्रशासक नियुक्त

सहकारी समितियां बीबीएसएसएल से जुड़ें, बीज उत्पादन से अपनी आय बढायें : मंजू राजपाल

सहकारिता रजिस्ट्रार मंजू राजपाल का गृह निर्माण सहकारी समितियां के कार्यों में पारदर्शिता एवं निष्पक्षता की ओर एक ठोस कदम

अंतराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष का समारोहपूर्वक होगा समापन, उत्कृष्ट कार्य करने वाली सहकारी समितियां होंगी पुरस्कृत

भारतीय बीज सहकारी समिति की सदस्यता ग्रहण करने में राजस्थान देश में शीर्ष पर

उर्वरक आपूर्ति एवं वितरण का अधिकतम कार्य सहकारी समितियां के माध्यम से किया जाये – भजनलाल शर्मा

सहकारी संस्थाएं अवसरों का लाभ उठाते हुए नई गतिविधियां शुरू करें एवं व्यवसाय बढ़ायें – मंजू राजपाल

3 दिन में राजस्थान को 33 हजार मीट्रिक टन यूरिया मिलेगा, मंजू राजपाल का प्रदेश के लिए 4.76 लाख एमटी यूरिया की आपूर्ति का आग्रह

एफपीओ, कृषि के साथ पशुपालन, डेयरी और मत्स्य क्षेत्र में भी काम करें : मंजू राजपाल

सहकारी संस्थाओं और कार्मिकों को रजिस्ट्रार मंजू राजपाल ने किया सम्मानित

कडक़ आईएएस ऑफिसर की योग्यता और कार्यकुशलता पर सरकार ने जताया भरोसा, कृषि और उद्यानिकी विभाग की जिम्मेदारी भी सौंपी

अपेक्स बैंक में यस बैंक के तकनीकी सहयोग से क्यूआर कोड स्केन सुविधा आरंभ

सहकारी समितियां को सशक्त बनाने में एनसीडीसी की भूमिका अतुलनीय : अमित शाह

मूंगफली की खरीद में रिश्वत की मांग, क्रय विक्रय सहकारी समिति के मुख्य व्यवस्थापक को एपीओ किया

गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण वितरण में लापरवाही पर केंद्रीय सहकारी बैंक का प्रबंध निदेशक निलम्बित, अपेक्स बैंक एमडी को कारण बताओ नोटिस

एक और सहकारी अधिकारी को सरकार ने किया एपीओ

 

 

 

 

 

error: Content is protected !!