राज्य

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ का सम्मान

श्रीगंगानगर, 20 नवंबर (मुखपत्र) । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार श्रीगंगानगर जिले में मतदाता सूचियों का गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य जारी है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मंजू ने बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ (BLO),  वॉलिंटियर्स को गुरूवार को प्रशस्ति पत्र, तुलसी का पौधा और पुरस्कार देकर सम्मानित और प्रोत्साहित किया।

निर्वाचन विभाग राजस्थान की वीसी के पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी ने एसआईआर कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि समस्त कार्मिक राष्ट्रीय महत्व के इस कार्य को पूर्ण गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिले में कई बीएलओ द्वारा ईएफ वितरण, डिजिटाइजेशन में शत-प्रतिशत कार्य किया गया है।

इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्र की भाग संख्या 8 के निरंजन राम, भाग संख्या 178 के जयपाल शर्मा, भाग संख्या 244 के अमर सिंह, भाग संख्या 249 के कैलाशकुमार और रायसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र की भाग संख्या 252 के घड़सीराम सहित वॉलिंटियर्स को सम्मानित और प्रोत्साहित किया।
इस दौरान एडीएम प्रशासन सुभाषकुमार, जिला परिषद सीईओ गिरधर, गंगानगर ईआरओ नयन गौतम, प्रशिक्षु आईएएस अदिति यादव, रायसिंहनगर ईआरओ सुभाषचन्द्र, पदमपुर एसडीएम अजीत गोदारा सहित अन्य मौजूद रहे।

श्रीगंगानगर. जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मंजू, बीएलओ को सम्मानित करते हुए। साथ में हैं – एडीएम प्रशासन सुभाषकुमार, जिला परिषद सीईओ गिरधर, गंगानगर ईआरओ नयन गौतम, प्रशिक्षु आईएएस अदिति यादव, रायसिंहनगर ईआरओ सुभाषचन्द्र, पदमपुर एसडीएम अजीत गोदारा आदि।

अब तक 53 प्रतिशत से अधिक डिजिटाइजेशन का कार्य

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मंजू ने बताया कि जिले में गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन की गति लगातार बढ़ रही है तथा गणना प्रपत्र ईसीआई नेट पर अपलोड भी किये जा रहे हैं। विधानसभा सादुलशहर में 20 नवम्बर को सायं 4 बजे तक 45.85 प्रतिशत डिजिटाइजेशन, सूरतगढ़ विधानसभा में 49.74 प्रतिशत, गंगानगर विधानसभा में 41.85 प्रतिशत, रायसिंहनगर विधानसभा में 66.69 प्रतिशत, करणपुर विधानसभा में 60.05 प्रतिशत तथा अनूपगढ़ में 54.56 प्रतिशत डिजिटाइजेशन का कार्य हो चुका है तथा इस कार्य को और गति दी जा रही है।

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026

निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 के अंतर्गत 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2025 तक घर-घर गणना एवं सत्यापन चरण होगा। 9 दिसम्बर को ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन, 9 दिसम्बर से 8 जनवरी 2026 तक दावे और आपत्तियों की अवधि रहेगी तथा 7 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा।

Top News

सहकारी समितियां को सशक्त बनाने में एनसीडीसी की भूमिका अतुलनीय : अमित शाह

एमएसपी पर खरीद : फर्जी गिरदावरी और फर्जी पंजीयन के 15 हजार से अधिक मामले पकड़े, टोकन निरस्त होंगे

इस बार किसान ओटीपी से सरकार को कृषि उपज नहीं बेच पायेंगे, एमएसपी पर कृषि जिंस बेचने के लिए बायोमैट्रिक पहचान जरूरी

सहकारिता विभाग में कैडर अथोरिटी के गठन से पहले स्क्रीनिंग प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी

पहले स्क्रीनिंग करायेंगे, फिर कैडर अथोरिटी की ओर आगे बढेंगे: राजावत

सहकारी बैंक की वार्षिक आमसभा में सहायक व्यवस्थापकों को वित्तीय अधिकार देने पर लगी मुहर

 

किसानों, महिलाओं, युवाओं और ग्रामीण समुदायों को आत्मनिर्भर बनाने में सहकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका – गौतम दक

‘सहकार से समृद्धि’ की संकल्पना को साकार कर रही भजनलाल सरकार

एमएसपी पर खरीद : फर्जी गिरदावरी दर्ज करने वालों को सहकारिता मंत्री गौतमकुमार दक की कड़ी चेतावनी

कैडर अथोरिटी की ओर बढ़े कदम : ड्राफ्ट कमेटी की पहली बैठक में पैक्स की आर्थिक स्थिति, व्यवसाय, स्क्रीनिंग और वेतन संरचना पर चर्चा

सहकार सदस्यता अभियान का शुभारम्भ, सहकारी समितियों की संख्या में 10 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य – भजनलाल

 

 

 

 

error: Content is protected !!